कौशाम्बी: सेंध काटकर घुसे चोरों ने रेडीमेड दुकान से पार क...
कौशाम्बी: सेंध काटकर घुसे चोरों ने रेडीमेड दुकान से पार किया लाखों का सामान मुजफ्फर महफूज कौशांबी। जनपद मुख्यालय मंझनपुर के ओसा रोड में राहुल बजा...
January 30, 2023
जौनपुर घर मे अकेली रह रही महिला की सिर कुंच कर हत्या,जताई जा रही बलात्कार आशंका बरसठी के रसुलहा गांव की घटना
Namo TV Bharat June 15, 2020
जौनपुर(15जून)। बरसठी थाना क्षेत्र के रसूलहा गांव में रविवार की रात अज्ञात बदमाशों ने एक विवाहिता की दुष्कर्म करने के बाद ईट पत्थरों और राड से सिर कुच कर हत्या कर देने का मामला पता चलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के लिए जुगत लगा रही है। विवाहिता के दरवाजे पर ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के रसुलहां गांव निवासी विनोद कुमार की पत्नी प्रीति 26 वर्ष जो अपने घर में अकेली ही रहती थी रविवार की रात अज्ञात बदमाशों ने घर के अंदर घुस कर शव को देखने से लगता है कि पहले विवाहिता की साथ दुष्कर्म किया उसके बाद उसकी सिर को ईट पत्थरों और राड से कूच कूच कर हत्या कर शव को निर्ववस्त्र छोड़ बदमाश फरार हो गए। बदमाशों ने विवाहिता चेहरे को पूरी तरह बदरंग कर दिया गया है। विवाहिता का पति विनोद कुमार रोजी-रोटी के सिलसिले में मुंबई रहता है विवाहिता के पास कोई भी औलाद अभी तक नहीं है। सोमवार की सुबह घर का दरवाजा खुला देख पड़ोसियों को शक हुआ तो वह अंदर जाकर हत्या की दृश्य देखकर बाहर चले जाए सूचना बर्थडे थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मुन्नाराम धूंसियाया को दिया गया थानाध्यक्ष ने तुरंत मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। इसकी सास ससुर घर से थोड़ी दूर मशीन पर सोए थे।आशंका जतायी जा रही है कि महिला के साथ रेप के बाद हत्या की गई है।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
यूपी में ट्रेनिंग पूरी कर चुके पीसीएस अफसरों को तैनाती अं...
अभिषेक सिंह, गणेश कुमार, अविनाश यादव प्रयागराज में एसडीएम बने संतवीर सिंह, मोहित यादव लखनऊ में एसडीएम बने सौरभ तिवारी बांदा, प्रीति...
June 24, 2022