बताया जाता है कि जंवसीपुर चिथरूआ के पटेल बस्ती में बुधवार की शाम पांच बजे मौसम में आए बदलाव के चलते बादलों में तेज गड़गड़ाहट के साथ बरसात शुरू होने के कुछ देर बाद आकाश में आकाशीय बिजली की तड़तड़ाहट के शुरू हुई। जिसमें बाबुलनाथ पटेल पुत्र स्वर्गीय मुनिराज के घर शाम करीब 5:00 बजे आकाशीय बिजली तीन मंजिला इमारत पर लगे डिश छतरी पर तेज धमाकों के साथ गिर पड़ी। आकाशीय बिजली गिरते ही तीन मंजिला इमारत पर बने ईट की छज्जा टूटकर नीचे आ गिरी और डिश छतरी वायर के सहारे बिजली जलते हुए रंगीन टीवी और वायरिंग एवं पंखे को जला डाला। उसके बाद इमारत के नीचे बैठकर मोबाइल चला रहे पड़ोसी अभिषेक पटेल पुत्र अखिलेश पटेल उम्र 25 वर्ष एवं अनीश पटेल पुत्र सुरेंद्र कुमार पटेल उम्र 14 तेज झटका लगा जिससे वह झुलस गए। मौके पर ही अभिषेक और अनीश गिर पड़े। उसके बाद सामने रसोई घर में काम कर रही ललिता पटेल पत्नी पंकज पटेल को बिजली की चिंगारी चपेट में लेते हुए उसकी दाहिनी हाथ को सुन्न कर दिया। आकाशीय बिजली गिरने की सूचना जैसे ही आसपास लगी मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुट गए और तीनों को उठाकर जमालापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए जहां से उपचार के बाद उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दिया गया। अभिषेक और ललिता की हालत गंभीर बताई जा रही है। वही आकाशीय बिजली की झटका पड़ोस के सूर्य बली पटेल के घर पर लगी। बिजली का असर इतना रहा कि उनके घर का वायरिंग और पंखा भी पूरी तरह जल गया। गांव में आकाशीय बिजली को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है बच्चे बिजली के डर से घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं।
जौनपुर के पूर्व डीएम का जनपद में दो दिवसीय दौरा, जाने जनप...
जौनपुर के पूर्व डीएम का जनपद में दो दिवसीय दौरा दीपक शुक्ला जौनपुर। पूर्व जिला मजिस्ट्रेट जौनपुर दिनेश कुमार सिंह व कमिश्नर चित्रकूट धाम का 24व 2...
September 23, 2023
आकाशीय बिजली से तीन झुलसे, वायरिंग, पंखा, जला नेवढ़िया थाना के जंवसीपुर गांव में गिरी बिजली
Namo TV Bharat June 17, 2020
जौनपुर। आकाशीय बिजली से तीन झुलसे, वायरिंग, पंखा, जला नेवढ़िया थाना के जंवसीपुर गांव में गिरी बिजली
जौनपुर(17जून)।नेवढ़िया थाना क्षेत्र के जंवसीपुर गांव स्थित चिथरूआ पटेल बस्ती में बुधवार की शाम 5:00 बजे चक्रवाती बारिश में एक तीन मंजिला मकान पर टीवी डीश छतरी के सहारे आकाशीय बिजली गिर जाने से एक महिला समेत दो पूरूष गंभीर झुलस गए हैं। जबकि मकान का बिजली वायरिंग, पंखा एवं टीवी जलकर भस्म हो गया। आकाशीय बिजली से हजारों रुपए का इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर नुकसान हो गया है।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
आयरा फाउंडेशन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क सिलाई कढ़ाई ...
आयरा फाउंडेशन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ विनोद राजपूत आयरा फाउंडेशन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क सिल...
September 18, 2023