कौशाम्बी: सेंध काटकर घुसे चोरों ने रेडीमेड दुकान से पार क...
कौशाम्बी: सेंध काटकर घुसे चोरों ने रेडीमेड दुकान से पार किया लाखों का सामान मुजफ्फर महफूज कौशांबी। जनपद मुख्यालय मंझनपुर के ओसा रोड में राहुल बजा...
January 30, 2023
6 साल की मासूम की ट्रक से दबकर हुई मौत पिता के साथ साइकिल से जा रही थी मासूम
Namo TV Bharat June 20, 2020
जौनपुर(20जून)। रामपुर थाना क्षेत्र के जमालापुर बाजार में ट्रक की चपेट में आने से साइकिल पर बैठी 6 वर्षीय बालिका की ट्रक से दबकर मौत हो गई। दबाकर भाग रही ट्रक को पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से जोगापुर में गिरफ्तार कर चालक समेत ट्रक को रामपुर थाने भेज दिया और शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला भेज दिए।
बताया जाता है कि अनिल कुमार बनवासी निवासी रामपुर थाना रामपुर अपने पत्नी कबूतरा देवी और 2 बच्चों को बैठा कर मड़ियाहूं महमदपुर ससुराल से घर रामपुर जा रहा था। एक ही साइकिल पर पत्नी समेत आगे काजल 6 वर्ष को बैठाकर जमालापुर बाजार स्थित तेलियापाड़ा के पास पहुंचा था कि अचानक काजल को नींद आ गई और वह साइकिल से गिर गई। मड़ियाहूं की तरफ जा रही ट्रक उसके सिर को कुचलती हुई भागने लगी। सूचना पाकर जमालापुर चौकी प्रभारी ईश्वर चंद्र त्रिपाठी पुलिस फोर्स के साथ और ग्रामीण बाइक से भाग रहे ट्रक को दौड़ाकर जोगापुर में पकड़ लिया। ट्रक और चालक को गिरफ्तार कर पुलिस रामपुर थाने भिजवाया और घटनास्थल पर आकर मृतक काजल के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
यूपी में ट्रेनिंग पूरी कर चुके पीसीएस अफसरों को तैनाती अं...
अभिषेक सिंह, गणेश कुमार, अविनाश यादव प्रयागराज में एसडीएम बने संतवीर सिंह, मोहित यादव लखनऊ में एसडीएम बने सौरभ तिवारी बांदा, प्रीति...
June 24, 2022