जौनपुर। एसपी अशोक कुमार ने 15 पुलिसकर्मियों को उनके कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही तथा उनके विरुद्ध लागातार जनता द्वारा शिकायत पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया। एसपी अशोक कुमार द्वारा आम जनता द्वारा उक्त 15 पुलिसकर्मियों के विरुद्ध लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी संबंधित थानों के पुलिस कर्मियों द्वारा अपने कर्तव्यों के साथ साथ अवांछित कार्यों की शिकायत लगातार प्राप्त हो रहीं थीं, जिसे पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान में लेते हुए निम्न कर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया तथा साथ ही साथ यह भी आगाह किया कि यदि भविष्य में किसी भी पुलिस कर्मी द्वारा कार्य में लापरवाही या किसी भी अवांछित कार्यों में संलिप्ता पायी गई तो सख्त एवं दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। लाइन हाजिर किये गये मु0आ0/आरक्षी का विवरण 1. मु0आ0 मेराज खाँ थाना खेतासराय 2. मु0आ0 गोपाल सोनकर थाना खुटहन 3. मु0आ0 रमेश यादव थाना सिकरारा 4. मु0आ0 अरुण कुमार गौड थाना मीरगंज 5. मु0आ0 सुदीस्त नरायण सिंह थाना केराकत 6. मु0आ0 पवन सिंह थाना जलालपुर 7. का0 काशीनाथ यादव थाना गौराबादशाहपुर 8. का0 रामसुमेर यादव थाना बरसठी 9. का0 सुहेल अहमद थाना नेवढ़िया । 10. का0 सूरज सोनकर थाना शाहगंज 11. मु0आ0 मो0 अतीक थाना शाहगंज 12. का0 कालिका यादव थाना मछलीशहर 13. का0 अरविन्द सिंह थाना मीरगंज 14. का0 उदय दूबे थाना लाईनबाजार 15. का0 प्रद्युम्न थाना जलालपुर
एस.पी. जौनपुर ने देर रात चलायी तबादला एक्सप्रेस
एस.पी. जौनपुर ने देर रात चलायी तबादला एक्सप्रेस जौनपुर। जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए देर रात एसपी जौनपुर ने किया आधा द...
September 26, 2023
जौनपुर में एसपी ने की बड़ी कार्रवाई, 15 सिपाही लाइन हाजिर
Namo TV Bharat June 23, 2020
जौनपुर में एसपी ने की बड़ी कार्रवाई, 15 सिपाही लाइन हाजिर
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने ...
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने किया उद्घाटन मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व कौशांबी सा...
September 24, 2023