ब्रेकिंग कौशाम्बी: खेत मापाने आए अधेड़ युवक को विपक्ष ने ...
ब्रेकिंग कौशाम्बी: खेत मापाने आए अधेड़ युवक को विपक्ष ने धारदार हथियार से मारकर की हत्या मुजफ्फर महफूज मृतक युवक की पहचान मुन्ना कोरी पुत्र शिववि...
June 09, 2023
राजस्व कर्मियों पर प्रधान के इशारे पर कार्य करने का लगाया आरोप शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कोई कार्यवाही
Namo TV Bharat June 24, 2020
पट्टे की जमीन पर हो रहे पंचायत भवन के निर्माण को लेकर अनुसूचित जाति के लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
सुरेरी(जौनपुर) 24 जून। विकासखंड रामपुर के ग्राम सभा रामपुर निस्फी में हो रहे पंचायत भवन के निर्माण को लेकर अनुसूचित जाति के लोगों ने बुधवार की दोपहर पंचायत भवन के सामने थाली लेकर घंटों प्रदर्शन किया। आरोप है कि पूर्व प्रधान द्वारा किये गए पट्टे की जमीन पर चुनावी द्वेष को लेकर प्रधान पंचायत भवन का निर्माण करा रहा है, मना करने पर ग्राम प्रधान व उसके पुत्र मारपीट करने के लिए भी आमादा है। वही उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं से शिकायत करने के पश्चात भी निर्माण कार्य नहीं रोका गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम सभा रामपुर निस्फी में पंचायत भवन का निर्माण किया जा रहा था, निर्माण कार्य के दौरान बुधवार की दोपहर ग्राम सभा के ही अनुसूचित जाति के लगभग बीस की संख्या में पहुंचे पुरुषों व महिलाओं ने निर्माण कार्य को पट्टे की जमीन पर होना बताकर रोकना चाहा किंतु प्रधान पुत्र अनुसूचित जाति के लोगों के साथ मारपीट करने के लिए आमादा हो गया। आरोप है कि उक्त पंचायत भवन का निर्माण पूर्व में हुए पट्टे की जमीन पर किया जा रहा है, जिसकी शिकायत उप जिलाधिकारी मडियाहू से भी की गई लेकिन निर्माण कार्य को ना ही रोका गया और ना ही कोई आवश्यक कार्यवाही की गई। अनुसूचित जाति के लोगों का यह भी आरोप है कि राजस्व विभाग प्रधान के इशारे पर कार्य कर रही हैं। वही निर्माण कार्य होने से नाराज अनुसूचित जाति के लोगों ने सिपाही व चाहे बनबासी के नेतृत्व में थाली लेकर घंटों प्रदर्शन किए।सिपाही बनबासी का कहना है कि इसी जमीन को हम लोगो को पट्टा किया गया है लेकिन राजस्व विभाग हम लोगो को पट्टे की जमीन कहा है यह बताना उचित नही समझ रही हैं। राजस्व कर्मीयो का कहना है कि पंचायत भवन बनने के बाद जो भी जमीन बच रही है वह जमीन आप लोगो को पट्टा हुई हैं। वही कुछ संभ्रांत लोगों के समझाने बुझाने के बाद प्रदर्शनकारी किसी तरह से शांत हुए। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से कुमारी, गीता, सोनी, रीता, चम्पा, राधा, चमेला, आदि रही |
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023