बता दें कि बीते बीते 24 जून को रामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 22 लोगों का पुराना पौष्टिक का सैंपल लिया गया था जिसमें से तीन सिपाहियों सुभाष विक्रम, हरि मोहन सिंह, विजय रतन द्विवेद्वी का 29 जून को करो ना पार्टी पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही स्वास्थ्य विभाग ने थाने के थानाध्यक्ष बालेंद्र यादव को सूचित किया। सूचना के साथ ही चिकित्सा प्रभारी प्रभात यादव ने कहा कि तीनों सिपाहियों को क्वॉरेंटाइन किया जाए। इस खबर को जैसे ही थाना परिसर में पुलिस कर्मियों के बीच लगी पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया बता दे उपरोक्त सिपाही बैरक नंबर 12 में ही रहते थे वही मेस में खाना भी खाते थे जिसके कारण कितने लोगों को स्थान पर में आए हैं यह बताना मुश्किल काम हो गया है कोरोना पॉजिटिव आए सुभाष विक्रम थानेदार बालेंद्र यादव के हमराह भी हैं इसलिए थाने की सिपाहियों की नजर थानाध्यक्ष पर भी लगी हुई है। सोमवार की देर शाम 5:00 बजे अग्निशमन सेवा की तरफ से पूरे थाना परिसर को सैनिटाइजर करने का काम किया जा रहा है। अभी तक शिवाय सुभाष विक्रम एवं हरिमोहन सिंह बैरक नंबर 1 एवं 2 मई कोरंटाइन किए गए हैं जबकि विजय रतन द्विवेदी अवकाश पर मिर्जापुर अपने घर गए हुए हैं।
[nrad_location id="2"]
संघ कार्यालय के सामने रामलीला मैदान की जमीन पर कब्जा
संघ कार्यालय के सामने रामलीला मैदान की जमीन पर कब्जा चहल चौक में भी सरेआम रास्ते पर अतिक्रमण कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने प्रशासन से की कार्यवाही की मा...
October 15, 2024
[nrad_location id="4"]
जौनपुर: सिपाही समेत तीन हुए कोरोना पॉजिटिव, रामपुर थाना परिसर में मचा हड़कंप
Namo TV Bharat June 29, 2020
जौनपुर(29जून)। जिले की रामपुर थाना थानेदार के हमरा सहित तीन सिपाहियों में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से पूरा थाना परिसर में हड़कंप मचा हुआ है सभी भाइयों को और इनका इनका होने का आदेश दे दिया गया है रोना 5ty सिपाही कहां-कहां गए हैं यह ढूंढना स्वास्थ्य विभाग के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
[nrad_location id="10"]
[nrad_location id="5"]
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024
[nrad_location id="7"]