ब्रेकिंग कौशाम्बी: खेत मापाने आए अधेड़ युवक को विपक्ष ने ...
ब्रेकिंग कौशाम्बी: खेत मापाने आए अधेड़ युवक को विपक्ष ने धारदार हथियार से मारकर की हत्या मुजफ्फर महफूज मृतक युवक की पहचान मुन्ना कोरी पुत्र शिववि...
June 09, 2023
जनपद का सियासी पारा बढा़ गये छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव
Namo TV Bharat June 30, 2020
जनपद का सियासी पारा बढा़ गये छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव
पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश राय से शिष्टाचार मुलाकात के नाम पर टटोली सियासी नब्ज
सपा सरकार बनने पर स्वo पारसनाथ यादव के नाम पर होगा राजकीय मेडिकल कालेज का नाम
जौनपुर । समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरि, लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डाo रामकरण निर्मल, छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव ने पूर्व कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव को श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजनों से मुलाकात किया, पूर्व मंत्री केपी यादव के गांव उतरगांवा जाकर उनके पिता के निधन पर संवेदना व्यक्त किया, जिलापंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव के बडे़ भाई के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने साथ ही पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय के कबीरुद्दीनपुर स्थित आवास पर शिष्टाचार मुलाकात कर जनपद के सियासी नब्ज को टटोलने का काम किया । इस शिष्टाचार मुलाकात के राजनीतिक दिग्गज अपने अपने ढ़ग से व्याख्या करने में जुटे हैं । प्रदेश अध्यक्षों द्वारा जनपद की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति के साथ मूलभूत समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए युवाओं में जोश भरने के साथ ही हर वर्ग से लिये गये फीडबैक के गम्भीर सियासी मायने निकाले जा रहे हैं
। स्वo पारसनाथ यादव के निधन से रिक्त सीट पर यूं तो पूरे पूर्वांचल की नजर लगी है । जहां सपा को मल्हनी सीट के रुप में अपने किले को सुरक्षित रखने की चुनौती है, वहीं पूर्व सांसद धनन्जय सिंह को पिछले दो चुनावों मिली करारी हार का बदला लेने का मौका भी, अब ऊंट किस करवट बैठेगा यह तो भविष्य के गर्भ में है । प्रदेश अध्यक्षों के दौरे को इसी सियासी जंग से जोड़कर राजनीतिक पंण्डित देख रहे हैं , प्रदेश अध्यक्षों का दल युवा नेता रजनीश मिश्रा , डाo लक्ष्मीकांत यादव, दीपक गोस्वामी, तहलका यादव, के घर पहुंचकर समाजवादी साथियों मे जोश भरा तथा ऋषि यादव की समाजवादी कुटिया में जाकर उनके कार्यों की तारीफ कर हौसला बढा़या । एक सवाल के जबाब में दिग्विजय सिंह देव ने कहा कि सपा सरकार बनने पर मेडिकल कालेज का नाम स्वo पारस नाथ यादव के नाम पर होगा । रजनीश मिश्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राजकीय मेडिकल कालेज का नाम भाजपा के पूर्व मंत्री के नाम पर रखे जाने से क्षुब्ध होकर काला झंडा दिखाकर विरोध करने पर जिस तरह शासन प्रशासन द्वारा प्रताडि़त किया गया था वह निंन्दनीय है । इस अवसर पर जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव, हिशामुद्दीन शाह, राहुल त्रिपाठी, अतुल सिंह, अमित यादव, राघवेन्द्र यादव, प्रमोद यादव ,शनि यादव, बाबा यादव, आरबी यादव, विकास यादव, जेपी पाल, लालचन्द यादव, आदि मौजूर रहे ।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023