थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अप...
थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले अन्...
May 27, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कोरोना जैसे वैश्विक महामारू के काल मे आज देश को छठवीं बार संबोधित किया-
Namo TV Bharat June 30, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कोरोना जैसे वैश्विक महामारू के काल मे आज देश को छठवीं बार संबोधित किया-
पीएम मोदी ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि देश को और सतर्क रहने की जरूरत है।
अनलॉक एक होने के बाद भी लोग सतर्कता नहीं बरत रहे हैं जिसका खामियाजा पूरे देश को भुगतना पड़ रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि और देशों की तुलना में भारत की मृत्यु दर अभी सभली हुई है लेकिन लोगों को और जागरूक रहने की जरूरत है ।
प्रधानमंत्री जी ने गरीबों और जरुरतमंदो के लिए एक और नया ऐसान करते हुए कहा कि मुफ्त में चलने वाली अनाज अगले 5 महीने तक जारी रहेगी।
पीएम मोदी ने कहा कि अब पूरे भारत के लिए एक राशन कार्ड की व्यवस्था हो रही है जिसके तहत *एक राष्ट्र -एक राशन कार्ड* होगा ।
इसका लाभ उन गरीब बेरोजगारों को मिलेगा जो अपना घर छोड़कर एक राज्य से दूसरे राज्य में नौकरी करते हैं
प्रधानमंत्री जी ने कहा कि सरकार 80 करोड से ज्यादा भाइयों बहनों को 5 किलो गेहूं या 5 किलो चावल और 1 किलो चना अगले 5 महीने तक मुफ्त में दिया जाएगा।
पीएम मोदी ने कहा कि इस योजना के विस्तार के लिए 90000 करोड रुपए से भी अधिक खर्च आएगा।
*पीएम मोदी ने कहा कि गरीब कल्याण योजना का विस्तार दीपावली तक कर दिया जाएगा*
पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए बताया कि पिछले तीन महीनों में 20 करोड से अधिक जनधन खातों में ₹31 हजार करोड जमा कराए गए जिसका लाभ सीधे गरीब परिवारों को मिला।
प्रधानमंत्री जी ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि आप सब अनलॉक का पालन करें।
आपकी सतर्कता ही देश की सुरक्षा है पीएम मोदी ने कहा कि जब भी आप कहीं बाहर निकले गमछा या फेस मास्क का उपयोग करे।
पीएम मोदी ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जब से अनलॉक शुरू हुआ है लोगों में लापरवाही बढ़ गई है पहले हम बहुत सतर्क थे और वही सतर्कता हमें दोबारा करनी होगी पीएम मोदी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि हम इस मौसम में प्रवेश कर रहे हैं जहां सर्दी जुखाम और मौसमी बीमारीयो का प्रकोप बढ़ जाता है, ऐसे में आप सभी देशवासियों से प्रार्थना है कि अपना ध्यान रखें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि चाहे प्रधानमंत्री हो या किसी गांव का प्रधान कोई भी नियमों से बाहर नहीं है हम सबको इसका पालन करना होगा..
*उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग लंबी है और हम सबको मिलकर कि इसका समाधान निकालना होगा*
Team -NAMO TV BHARAT
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023