बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के देहुआ गांव में शुक्रवार की भोर 4:00 बजे रात अचानक बरसात होने लगी उसी समय राजकुमारी देवी 60 वर्ष पत्नी रामा देवी शौच के लिए घर से 15 मीटर दूर महुआ के पेड़ के पास गई थी। अनुमान है कि अचानक तेज गड़गडाहट के साथ बरसात होने के साथ आकाशीय बिजली महुआ के पेड़ पर गिरी उसके बाद पेड़ से होते हुए वृद्ध महिला के ऊपर जा गिरी जिससे झुलस कर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जब कुछ देर हुआ महिला घर नहीं आई तो उसके बेटे राजेश पटेल और परिजन मौके पर पहुंच कर देखा तो महिला मौके पर ही मृत पड़ी हुई है। परिजनों ने महिला के शव को उठाकर घर ले आते ही परिवार में कोहराम मच गया। आकाशीय बिजली से गांव में दहशत फैल गई जो भी गांव के ग्रामीणों ने सुना मृतक महिला के घर की तरफ चल दिए परिजनों के करुण रुदन से पूरा गांव में मातम छा गया। सूचना सुरेरी थाना पुलिस को दिया गया है समाचार लिखने तक शव घर पर पड़ा हुआ है।
पुलिस ने चाँदपुर बालू मण्डी के पास युवक को गोली मारने वाल...
लाइनबाजार पुलिस ने लालू यादव को गोली मारने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार लाइनबाजार पुलिस ने चाँदपुर बालू मण्डी के पास लालू यादव को गोली मारने वाल...
January 31, 2023
जौनपुर। आकाशीय बिजली गिरने से वृद्ध महिला की मौत, सुरेरी थाना के देहुआं गांव में घटी घटना
Namo TV Bharat July 03, 2020
जौनपुर। सुरेरी थाना क्षेत्र के देहुआ गांव में शौच गई वृद्ध महिला के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से शुक्रवार की भोर में मौके पर ही झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई। आकाशीय बिजली पहले महुआ के पेड़ पर गिरी उसके बाद पेड़ से होते हुए महिला के ऊपर गिर पड़ी।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
यूपी में ट्रेनिंग पूरी कर चुके पीसीएस अफसरों को तैनाती अं...
अभिषेक सिंह, गणेश कुमार, अविनाश यादव प्रयागराज में एसडीएम बने संतवीर सिंह, मोहित यादव लखनऊ में एसडीएम बने सौरभ तिवारी बांदा, प्रीति...
June 24, 2022