जौनपुर। जिले में कोरोना के 58 नए मरीज मिले तो दो मौत भी हुई है। पीड़ितों में जिला अस्पताल के चिकित्सक, पुलिसकर्मी, नगर पालिका के सफाईकर्मी और यूबीआई के कई कर्मचारी भी शामिल हैं। केराकत के एक व्यापारी समेत परिवार के चार सदस्य भी संक्रमित पाए गए हैं। सभी कोरोना से मृत मरीज के संपर्क में आए थे। नए मरीजों के साथ जिले में अब कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 1237 हो गई है। मौत का आंकड़ा 18 हो गया है। शहर के बेगमगंज मोहल्ला निवासी वृद्ध की तबीयत खराब होने पर 20 जुलाई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से हालत गंभीर होने पर अगले दिन बीएचयू रेफर कर दिया गया। बुधवार की रात उसकी मौत हो गई। वहीं मड़ियाहूं में गड़ही मोहल्ला निवासी वृद्ध की मंगलवार को मौत हुई थी। सैंपल लेकर जांच कराया गया तो उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। दो मौतों के बाद अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 18 पहुंच गई है।केराकत कस्बे के एक चर्चित व्यापारी की तबीयत खराब होने पर 16 जुलाई को बीएचयू में भर्ती कराया गया था। वहां से उपचार के बाद सैंपल लेकर घर भेज दिया गया। 17 जुलाई को घर पर ही उनका निधन हो गया। 21 जुलाई को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद परिवार के अन्य सदस्यों का सैंपल लिया गया था। इसमें चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। विकास भवन की यूबीआई शाखा में कार्यरत एक कर्मचारी की रिपोर्ट एंटीजन रैपिड किट में पॉजिटिव आई है। जिले की अन्य शाखाओं में कार्यरत बैंक कर्मचारियों ने भी अपनी जांच कराई। इसमें छह कर्मचारी पॉजिटिव मिले हैं। इसके चलते विकास भवन शाखा, शिया कॉलेज रोड स्थित मुख्य शाखा, केराकत शाखा को दोपहर में बंद रखा गया। जिला अस्पताल के रेडियालॉजिस्ट और एक महिला चिकित्सक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शहर के जेसीज चौराहा निवासी तीन, मियांपुर निवासी दो, मरदानपुर, ताड़तला, हुसैनाबाद, चितरसारी, शहाबुद्दीनपुर में एक-एक मरीज मिले हैं। पुलिस लाइंस में तीन कर्मचारियों की रिपोर्ट फिर पॉजिटिव आई है। जलालपुर के पुरेवं बाजार में एक ही परिवार के चार सदस्यों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनके अलावा मुंगराबादशाहपुर के पांच, बरसठी के ढाढा, घानपुर, भरतपुर, शाहगंज के पुराना चौक, खेतासराय के बद्दोपुर रानीमऊ, खुटहन के गोपालपुर, रामपुर के जीतापुर में एक-एक मरीज मिले हैं। रामपुर के ही भारसथ में तीन प्रवासियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डीएम दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को 1260 सैंपल के रिजल्ट आए, जिसमें 58 पॉजीटिव हैं। पहले से भर्ती 19 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। 1391 नए लोगों के सैंपल भी लिए गए। इसे मिलाकर अब तक कुल 27250 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें 21783 की रिपोर्ट मिल चुकी है। अभी 5467 सैंपल के रिजल्ट आने शेष हैं।
सीवर के लिए कर रहे काम के दौरान मजदूर की दबकर हुई मौत का ...
सीवर के लिए कर रहे काम के दौरान मजदूर की दबकर हुई मौत का कौन हैं जिम्मेदार? मजदूर की मौत के बाद सुरक्षा को लेकर सेफ्टी पर उठे सवाल? ...
December 06, 2023
जौनपुर: कोरोना से दो और मौत, यूबीआई के सात कर्मचारी समेत 58 पॉजिटिव मिले
Namo TV Bharat July 24, 2020
जौनपुर: कोरोना से दो और मौत, यूबीआई के सात कर्मचारी समेत 58 पॉजिटिव मिले
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने ...
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने किया उद्घाटन मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व कौशांबी सा...
September 24, 2023