ब्रेकिंग कौशाम्बी: खेत मापाने आए अधेड़ युवक को विपक्ष ने ...
ब्रेकिंग कौशाम्बी: खेत मापाने आए अधेड़ युवक को विपक्ष ने धारदार हथियार से मारकर की हत्या मुजफ्फर महफूज मृतक युवक की पहचान मुन्ना कोरी पुत्र शिववि...
June 09, 2023
जौनपुर: दारोगा की सांस लेने में दिक्कत और खांसी से पीडित होने से इलाज के दौरान मौत
Namo TV Bharat July 28, 2020
जौनपुर। सुरेरी थाने पर तीन वर्षों से तैनात सीनियर उपनिरीक्षक रामानंद की उपचार के दौरान वाराणसी के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। बीते चार दिनों से वह सांस लेने में दिक्कत व खांसी से पीड़ित थे। जानकारी के अनुसार सुरेरी थाने पर तीन वर्षों से तैनात दारोगा रामानंद को बीते चार दिन से सांस लेने में दिक्कत व खांसी की समस्या थी। सोमवार की सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और अचेत हो गए। जैसे ही दरोगा की तबीयत बिगड़ने की सूचना पुलिसकर्मियों को लगी तो आनन- फानन 108 नंबर एंबुलेंस पर फोन पर उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिए। वहींं गंभीर स्थिति को देख जिला अस्पताल से भी डॉक्टरों ने वाराणसी के बीएचयू उपचार के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी के चितईपुर में स्थित सनराइज हॉस्पिटल में उनका उपचार शुरू हुआ जहां हालत में कोई सुधार नहीं होने के बाद सोमवार को ही देर रात्रि लगभग 11:30 बजे उपचार के दौरान दारोगा की मौत हो गई। जैसे ही मौत की सूचना थानाध्यक्ष सुरेरी मुन्ना राम धुसिया व अन्य पुलिस कर्मियों को हुई तो थाने में भी अफरा-तफरी मच गई। 48 वर्षीय दरोगा रामानंद मूल रूप से गोरखपुर जनपद के सिकरीगंज थाने के उसरेन गांव के निवासी थे। मृतक दरोगा की पत्नी सुशीला अपने एक 16 वर्षीय पुत्र अभिषेक व दो पुत्री 25 वर्षीय पूर्णिमा, 20 वर्ष की प्रतिमा के साथ वाराणसी में ही रहती थी। मौत के एक दिन बाद कोरोना जांच रिपोर्ट आई निगेटिव सुरेरी थाने पर तैनात दाारोगा की तबीयत खराब होने के दौरान जिला अस्पताल पर बीते सोमवार को कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था। रिपोर्ट उनके मौत के एक दिन बाद मंगलवार को निगेटिव आनेे से क्षेत्रीय लोगों में हो रही तरह -तरह की चर्चाओं पर विराम लग गया।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023