मुंबई हवाई अड्डे पर लगभग 6.2 करोड़ रुपये मूल्य का 10 किग्...
मुंबई हवाई अड्डे पर लगभग 6.2 करोड़ रुपये मूल्य का 10 किग्रा सोना जब्त किया, 2 गिरफ्तार मुंबई। राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) मुंबई ने 3...
June 05, 2023
बदमाशों ने कुरियर कर्मचारी से लाखों लूटा पुलिस को लग रहा है संदिर्घ
Namo TV Bharat January 11, 2021
शाहगंज, जौनपुर हौंसलाबुलंद बदमाशों ने बैंक में पैसे जमा करने वाले कोरियर कर्मचारी से लाखों रुपये लूट लिए। बताया जाता है की नगर के सुल्तानपुर रोड स्थित ईद एक्सप्रेस कुटर सर्विस सेंटर पर सोमवार की सुबह रेडियन्स कैश मैनेजमेंट कर्मचारी नसीम अहमद पहुंच गया और वहां 5 लाख 78 हजार रुपये कैश लेकर अपनी बाइक सुपर स्पेलेंडर से आजमगढ़ रोड स्थित बैंक आफ बड़ौदा में जमा करने जा रहा है। रहा था।
अभी वह दादर पर ही पहुँचा था कि पीछे से ओवरटेक करके एक बाइक पर सवार दो बदमाश मूलहे से आतंकी कर उक्त कर्मचारी का रुपये से भरे बैग छीनकर फरार हो गए। घटना से सहमे पीड़ित ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। दिनदहा लूट की घटना की जानकारी होने पर हरकत में आई कोतवाली पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर मौका मुआयना की।
वहीं सीओपी कुमार भी मौके पर पहुंचे जो मामले की जानकारी के लिए पहुंचे। इस सम्बन्ध में एस.पी. सिटी डाॅ। संजय कुमार ने बताया कि लूट की घटना की जानकारी हुई है जिस पर पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को देखा जिसमें पीड़ित कहीं दिखाई नहीं दे रहा है। दूसरी बात जिससे लूट हुई है, घटना के बाद वह पहले कुरूप कंपनी में गई जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। वर्तमान में पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023