थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अप...
थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले अन्...
May 27, 2023
चोरी ऊपर से सीना जोरी कर रहे भ्रष्ट,बौखलाए ग्राम प्रधान ने पत्रकार से किया मारपीट हुआ गिरफ्तार।
Namo TV Bharat January 13, 2021
चोरी ऊपर से सीना जोरी कर रहे भ्रस्ट,बौखलाए ग्राम प्रधान ने पत्रकार से किया मारपीट हुआ गिरफ्तार।
जौनपुर जिले के सरपतहां थाना क्षेत्र का मामला है जहाँ भेला ग्राम प्रधान अजय कुमार के भ्रष्टाचारी होने की मोहर ग्रामवासियों के द्वारा तो लगाई जा चुकी है परंतु अभी प्रशासनिक अधिकारियों ने नही लगाई है।कई बार ग्रामीणों के द्वारा लिखित सूचना खण्ड विकास अधिकारी व जिलाधिकारी को दिया गया लेकिन अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगा।एक बार फिर ग्रामवासियों ने अधिकारियों को शिकायत पत्र लिखा। जिसकी सूचना पर पत्रकार ने उनकी पीड़ा को समझते हुए दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित किया। जिस पर बौखलाये भ्रष्ट ग्राम प्रधान अजय कुमार व उसके एक प्रतिनिधि बिजली ने रास्ते में रोककर पत्रकार के साथ मारपीट गाली-गलौज की,जिसकी सूचना मिलते ही पत्रकारों की एक संगठन की टुकड़ी पुलिस अधिकारियों से मिल न्याय की गुहार लगाई। जिस पर थानाध्यक्ष ने पीड़ित की बात सुन भ्रष्टाचार में लिप्त प्रधान को थाने पर ले आई और कानूनी कार्यवाही किया।
ऐसे भ्रष्टाचारियों,आतंकियों,मुजरिमों भ्रष्ट नेताओं से जनहित के लिए पत्रकार लड़ता रहेगा चाहे उसके लिए उसे कुछ भी न करना पड़े। एक सच्चा पत्रकार अपनी फिक्र छोड़ कर जनहित के कार्यों में लगा रहता है उसका सिर्फ एक ही मकसद होता है कि देश को, प्रदेश को,अपने जनपद को भ्रष्टाचारियों से मुक्त कर देश को विकास के कार्यों में सहयोग करें। भ्रष्टाचारियों से मुक्त करें उसका थोड़ा भी प्रयास अगर सफल रहा तो उसका जीवन उसकी पत्रकारिता सफल मानी जाती है।
सभी जनपद वासियों एवं ग्रामीणों से निवेदन है कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों,भ्रष्ट लोगों से अपने गांव को बचाएं। एक इमानदार जनप्रतिनिधि प्रधान,नेता,मंत्री को चुने।पैसे और शराब पर अपने गांव को किसी के गलत हाथों में न सौंपे।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023