श्रीगंगानगर शहर में सफ़ाई व्यवस्था को लेकर आप पार्टी जिला...
श्रीगंगानगर शहर में सफ़ाई व्यवस्था को लेकर आप पार्टी जिलाध्यक्ष ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन विनोद राजपूत श्रीगंगानगर । आम आदमी पार्टी जिला अध...
October 03, 2023
साईन बोर्ड के नाम पर मनरेगा के एकाउंटेट के जरिए हुआ लाखों रुपये का घोटला
Namo TV Bharat January 15, 2021
साईन बोर्ड के नाम पर मनरेगा के एकाउंटेट के जरिए हुआ लाखों रुपये का घोटला ,केवल दो फर्मो के नाम पर ही हुआ भुगतान
जौनपुर :केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार लगातार गांव के विकास करने के लिऐ कटिबद्ध है कि गांव का विकास ईमानदारी से किया जाय।लेकिन जनपद के एक ब्लाक मे नरेगा के एकाउंटेट द्वारा केवल दो फर्मो को साईन बोर्ड लगाने के नाम पर पचासों लाख रूपए भुगतान कराकर अपने जेब मे रख लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार खुटहन विकास खंड में 95 ग्राम पंचायते है।
मनरेगा के तहत हर ग्राम पंचायतो में साईन बोर्ड लगना था।लेकिन खुटहन ब्लाक पर तैनात नरेगा के एकाउंटेट राहुल मिश्रा ने केवल दो फर्मो के नाम पर उनके खाते मे पैसा डालकर भुगतान करने का मामला प्रकाश मे आया है।एक लक्ष्मी जनसेवा स्वंय सहायता समूह जिसका टिन नं जे यू जी 2912160 है।और दुसरा सोनू इंटर प्राईजेज पट्टीनरेन्द्रपुर टिन नं 09 डी यू यू पी के 0590एन 1 जे पी है।
इनलोगो के फर्म मे पैसा डालकर लगभग पचासों लाख का भुगतान करके निकाल लिया गया।जबकि शासन का गाईड लाईन है कि काम शुरू होने के पहले हर साईड पर साईन बोर्ड लग जाना चाहिये था।लेकिन नरेगा के एकाउंटेट राहुल मिश्रा ने जनपद मिर्जापुर जिले से गाटर पटिया मंगवाकर कुछ ग्राम पंचायतों मे लगाकर अपने दोनो चहेते फर्म के खाते मे पैसा डालकर लगभग पचासों लाख का भुगतान करके निकाल लिया गया।जिसकी शिकायत शासन स्तर किया जा चुका है।
वहीक्षेत्र में चर्चा है मनरेगा के एकाउंटेट ने केवल दो ही फर्मो को टेंडर दिया गया।इसके पूर्व मे सोधी ब्लाक मे तैनात रहे उक्त एकाउंटेट के ऊपर बृक्षा रोपड़ के मामले मे गवन का आरोप लगा था।जिससे शासन प्रशासन ने इस सन्दर्भ मे खण्ड विकास अधिकारी गौरवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि शासन की गाईड लाईन है कि स्वंय सहायता समूह गठन करके उनके माध्यम से लगवाया जाए।
जबसे मैंने कार्यकाल सँभाला है तभी से बोर्ड लगवाने का कार्य किया गया।इसके पहले साईन बोर्ड नही लगे थे।मैने लगभग हर जगह स्वयं सहायता समूह का गठन कर दिया गया ।अगर ऐसी शिकायत है तो जांच करके कार्यवाई की जाएगी। डी सी मनरेगा भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि साईन बोर्ड लगने के लिए शासन की गाईड लाईन है कि स्वयं सहायता समूह फर्म बनवाकर उनको ट्रेनिंग के जरिये उस फर्म पर लगवाया जाएगा।लेकिन अगर दो फर्म के नाम पर भुगतान किया गया तो इसकी जांच करके दोषियों के खिलाफ कार्यवाही होगी।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने ...
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने किया उद्घाटन मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व कौशांबी सा...
September 24, 2023