स्वच्छता की अनूठी मिसाल पेश करेगा डेरा सच्चा सौदा
स्वच्छता की अनूठी मिसाल पेश करेगा डेरा सच्चा सौदा राजस्थान के सभी गांवों व शहरों को आज चमकाएंगे डेरा प्रेमी गुलाबी नगरी में जुटेंग...
February 03, 2023
मतदाता सूची से ग्राम प्रधान सहित 51 लोगो का नाम बाहर, BDO ने दिया जांच कर कार्यवाही करने का आश्वाशन
Namo TV Bharat January 18, 2021
ग्राम प्रधान सहित 51 मतदाता सूची से हुए बाहर, वीडियो ने कहा जाँच के बाद कार्यवाही का आश्वासन
जौनपुर: लोढ़िया गाँव के प्रधान ने अपने परिवार सहित गांव में रह रहे कुल इक्यावन मतदाताओं का नाम फर्जी तरीके से बिलोपन सूची में डाले जाने का आरोप लगाते हुए उप जिलाधिकारी शाहगंज व खंड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है। उनका दावा है कि प्रकाशन के लिए तहसील से जिले पर भेजी गयी सूची में फर्जी रूप से उक्त मतदाताओं को बिलोपित दिखाया गया है। वहीं बीएलओ पुष्पलता यादव का कहना है कि हमारे द्वारा कुल 26 मतदाताओं का नाम जो अस्थायी रूप से बाहर रहते हैं, या मृतक हो चुके हैं। उन्हें ही बिलोपित सूची में डाला गया है। इसके अतिरिक्त यदि संखा बढ़ाई गई है तो उसकी जानकारी हमें नहीं है। गांव के प्रधान प्रेमचंद्र यादव का आरोप है कि मतदाता सूची में तहसील मुख्यालय से लेकर जिले तक बड़ा खेल किया जा रहा है। बीएलओ के द्वारा 26 मतदाताओं की बिलोपन सूची भेजा गया था। जबकि विश्वस्त सूत्र से जानकारी करने पर पता चला कि इस सूची में कुल 77 नाम दर्ज कर दिए गये है। आरोप है कि सूची में खुद उनका तथा उनके परिवार के दर्जन भर लोगो सहित 51 मतदाताओं को फर्जी तरीके से सूची से बाहर कर दिया गया है। जबकि वे खुद गाँव के प्रधान है। इस संबंध में बीडीओ गौरवेंद्र सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान के द्वारा लगाये गए आरोप की जांच कर कार्यवाही की जायेगी।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
यूपी में ट्रेनिंग पूरी कर चुके पीसीएस अफसरों को तैनाती अं...
अभिषेक सिंह, गणेश कुमार, अविनाश यादव प्रयागराज में एसडीएम बने संतवीर सिंह, मोहित यादव लखनऊ में एसडीएम बने सौरभ तिवारी बांदा, प्रीति...
June 24, 2022