कौशाम्बी: सेंध काटकर घुसे चोरों ने रेडीमेड दुकान से पार क...
कौशाम्बी: सेंध काटकर घुसे चोरों ने रेडीमेड दुकान से पार किया लाखों का सामान मुजफ्फर महफूज कौशांबी। जनपद मुख्यालय मंझनपुर के ओसा रोड में राहुल बजा...
January 30, 2023
वाराणसी के बड़ागांव स्वास्थ केंद्र पर स्वास्थ्यकर्मियों का किया गया टीकाकरण, जाने पहले किसे लगा कोविड-19 टीका
Namo TV Bharat January 22, 2021
वाराणसी: – बड़ागांव स्वास्थ्य केंद्र पर आज शुक्रवार को 10 बजे से टीकाकरण का कार्य शुरू हो गया सबसे पहला टीका आलोक कुमार सिंह नेत्र स्वास्थ्य परीक्षण अधिकारी बड़ागांव को लगाया गया और दूसरा टीका गीता देवी एनम को लगाया गया।
बताते चलें कि बड़ागांव स्वास्थ्य केंद्र पर सुबह 10:12 बजे पहला टीका लगाया गया इस दौरान टीका लगाए गए लोगों को खबर लिखे जाने तक कोई समस्या नही हुआ,सभी स्वाथ्यकर्मी और पुलिसकर्मी इस दौरान मास्क और ग्लब्स पहने हुए तैनात थे।
जानकारी के अनुसार बड़ागांव स्वास्थ्य केंद्र पर सुबह जब टीकाकरण शुरू हुआ तो मैनुअल किया गया उसके कुछ समय बाद ऑनलाइन भी शुरू हो गया।
1- आलोक कुमार सिंह नेत्र परीक्षण अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण बड़ागांव को कोविड19 का पहला टीका 10:12 बजे लगा है,आप ने बताया कि टीका लग गया बढिया फील हो रहा है कोई समस्या नही है सुरक्षित टीका है कोविड सील्ड यहां लगाया जा रहा है
2- दूसरा टीका बड़ागांव स्वास्थ्य केंद्र पर गीता देबि एनम को लगा है,आपने बताया कि टीका लगने के बाद अभी तक कोई समस्या नही है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव पर दो बूथ बनाया गया है पहले बूथ पर सौ लोगो को लगाया जाना है दूसरे बूथ पर भी सौ लोगो को लगाया जाना है कुल मिलाकर आज दो सौ लोगो को टीका लगाया जाएगा जिसका लिस्ट जारी किया गया है।
दो बूथों पर दो सौ लोगो को लगेगा टीका
नोडल अधिकारी डॉक्टर शिवपूजन ने बताया कि दो बूथ बनाया गया है जिसमे दो सौ लोगो को टीका लगाया जाना है।
प्रथम बूथ – वैक्सीननेटर प्रथम- रीना यादव और सीमा देवी एएनम ,
वैक्सीनेटर द्वितीय – बिंदु सिंह अाशा संगिनी सुनीता देवी अाशा संगिनी
दूसरा बूथ – वैक्सिनेटर प्रथम संगीता और कुशमलता एएनम
वैक्सिनेटर द्वितीय – उसा देवी और बदमा देवी अाशा संगिनी
बड़ागांव पीएचसी प्रभारी
डॉक्टर शेर मोहम्मद ने बताया कि कुल दो सौ लोगो को टीका लगाया जाना है जिसकी लिस्ट मिली है,जिसमे डॉक्टर ,पैरामेडिकल,आशा,एनम,आंगनबाड़ी सभी को टीका लगाया जाएगा ।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
यूपी में ट्रेनिंग पूरी कर चुके पीसीएस अफसरों को तैनाती अं...
अभिषेक सिंह, गणेश कुमार, अविनाश यादव प्रयागराज में एसडीएम बने संतवीर सिंह, मोहित यादव लखनऊ में एसडीएम बने सौरभ तिवारी बांदा, प्रीति...
June 24, 2022