एस.पी. जौनपुर ने देर रात चलायी तबादला एक्सप्रेस
एस.पी. जौनपुर ने देर रात चलायी तबादला एक्सप्रेस जौनपुर। जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए देर रात एसपी जौनपुर ने किया आधा द...
September 26, 2023
एटीएम से जालसाजी करने वाले 2 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लोगो का एटीएम कार्ड बदलकर लूटते थे आरोपी
Namo TV Bharat January 22, 2021
वाराणसी — बड़ागांव पुलिस को आज सुबह 10:30बजे एटीएम सेंटर की सघन तलाशी अभियान में बडी सफलता उस समय हांथ लगी जब दो एटीएम जालसाज बड़ागांव बाजार में स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम सेंटर में संदिग्ध परिस्थितियों में खड़े होकर जालसाजी की घटना को अंजाम देने वाले थे । पुलिस ने उनके पास से विभिन्न बैंकों के चौबीस एटीएम तथा दो स्मार्टफोन, बहत्तर सौ रुपए नगद एवं सफेद रंग कीUP65B5960नंबर की वैगन आर कार बरामद किया है।
गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी बड़ागांव जगदीश कालीरमन ने बताया की बड़ागांव थाने में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 580/20 के अंतर्गत फुलपुर थानाक्षेत्र के ताड़ी गांव निवासिनी नसिबुनिशा द्वारा अञात जालसाजों के विरुद्ध कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने का मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। उपरोक्त के संदर्भ में आज सुबह 10:30 बजे थानाध्यक्ष बड़ागांव मुरली धर के नेतृत्व में उप निरीक्षक अनिल कुमार,उप निरीक्षक पंकज कुमार सिंह,उप निरीक्षक प्रशिक्षु गौरव कुमार सिंह एवं कांस्टेबल मुकेश कुमार चौधरी एवं हृदेश कुमार चौधरी के द्वारा वांछित अभियुक्तों की तलाश एवं सघन जांच चलाया जा रहा था कि मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध एटीएम जालसाज उपरोक्त एटीएम केंद्र में मौजूद हैं। सुचना मिलते ही पुलिस टीम संदिग्ध अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उपरोक्त सामानों की बरामदगी किया। पुलिस की पुछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों में एक ने अपना नाम महताब अहमद ऊर्फ बबलु दुसरे ने अपना नाम मो० साजिद बताया दोनो वाराणसी जनपद के कैंट थाना अंतर्गत पक्की बाजार मकबुल आलम रोड निवासी बताये गये है। अभियुक्तों के पास से बरामद एटीएम कार्ड में नसीबुननिशा के एटीएम कार्ड के अलावा इसी जनपद के चेतगंज थाने में जम्मू कश्मीर के व्यवसायी तजमुल हुसैन द्वारा दर्ज कराया गया एटीएम फ्राड के मुकदमे में भुक्तभोगी का बदला गया कार्ड भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश सहित बिहार, बंगाल, महाराष्ट्र में भी सीधे सादे लोगों का अब तक कई लाख रुपए निकाल चुके हैं। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजते हुए मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने ...
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने किया उद्घाटन मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व कौशांबी सा...
September 24, 2023