एस.पी. जौनपुर ने देर रात चलायी तबादला एक्सप्रेस
एस.पी. जौनपुर ने देर रात चलायी तबादला एक्सप्रेस जौनपुर। जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए देर रात एसपी जौनपुर ने किया आधा द...
September 26, 2023
जौनपुर पुलिस ने आभूषणों से भरा बैग परिजनो को थाने में किया सुपुर्द
Namo TV Bharat January 23, 2021
जौनपुर : यूपी पुलिस हमेशा से सवालों के घेरे में रहता है लेकिन कभी पुलिस के कुछ काम समाज में ईमानदारी की मिशाल बन जाती है जी हां ऐसा ही एक मामला जौनपुर के लाइनबाजार थाना क्षेत्र स्थित चौकियां धाम के चौकी इंचार्ज विनोद कुमार अंचल ने कर दिखाएं सड़क हादसे में एक आभूषण व्यवसायी का आभूषणों से भरा थैली जिसमे लाखों के आभूषण से भरे थे,जिसे चौकी इंचार्ज ने पहले घायल को इलाज के लिए एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा और उसके बाद घायल के पत्नी को आभूषण को पुलिस ने थाने में किया सुपुर्द किया,वही यह ईमानदारी की वारदात एक मिशाल बनकर चर्चा का विषय बना है।बता दें कि जिले के सिटी कोतवाली के ताड़तला मोहल्ला निवासी दिनेश सेठ पुत्र ओमप्रकाश सेठ जो आभूषण की दुकान जिले के गौराबादशाहपुर के बनरहिया बाग में है नित्य की भांति आज सुबह अपने बाइक से घर से दुकान के लिए निकला था जैसे दिनेश सेंट पैट्रिक स्कूल के पास पहुंचा वैसे ही आजमगढ़ की दिशा से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमे वह बुरी तरह से घायल हो गया जिसको मौके पर मौजूद लोगों ने सूचना देकर पुलिस को बुलाया, मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया और उसके बाद उसके बाइक व उसके समीप पड़े बैग की जांच किया जिसमें वह भारी मात्रा आभूषण देख पहले तो पुलिस हैरत पड गयी उसके बाद पुलिस ने बैग को कब्जे में लेकर घायल के परिजनों को थाने बुलाकर इंस्पेक्टर लाइनबाजार योगेंद यादव के हाथों सुपुर्द किया गया वही पुलिस की इस तरह की तस्वीर व ईमानदारी की चर्चा जनता में बनी हुई है।जहां कुशीनगर में तीन लुटेरे पुलिस कर्मियों ने विभाग की छवि को धूमिल की है तो वही जनपद जौनपुर पुलिस की यह तस्वीर पुलिस की इमेज को डैमेज कंट्रोल का काम रही है,और पुलिस की नेक नियति व ईमानदारी की चर्चा जनता में बनी हुई है पुलिस की इस कार्य प्रणाली से जिले की पुलिस व रुतबे की बढ़ाने का काम किया है।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने ...
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने किया उद्घाटन मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व कौशांबी सा...
September 24, 2023