पुलिस ने चाँदपुर बालू मण्डी के पास युवक को गोली मारने वाल...
लाइनबाजार पुलिस ने लालू यादव को गोली मारने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार लाइनबाजार पुलिस ने चाँदपुर बालू मण्डी के पास लालू यादव को गोली मारने वाल...
January 31, 2023
लापता युवक का शव कुवे में मिलने से गांव में फैली सनसनी
Namo TV Bharat January 23, 2021
जौनपुर : सूरतपुर पलिया गांव से एक पखवारे पूर्व रहस्यमय स्थिति में लापता हुए युवक का शुक्रवार को कुएं में संदिग्ध हाल में शव मिलने से सनसनी फैल गई।
पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शाम को कुछ ग्रामीण शौच के लिए जा रहे थे तो कुएं से तेज दुर्गंध महसूस हुई। ग्रामीणों टार्च से कुएं में देखा तो युवक का शव दिखा। मौके पर आई पुलिस ने शव को निकलवाया।
मृतयुवक की पहचान उसी गांव के श्रवण कुमार यादव (20) के रूप में हुई। जहां शव मिला वहां से उसका घर करीब दो सौ मीटर दूर है। श्रवण गत सात जनवरी को पड़ोसी के खेत में गेहूं में पानी देने के लिए घर से निकला था। देरशाम तक घर न पहुंचने पर स्वजन खोजबीन करने लगे।
कहीं पता न चलने पर उसके भाई ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही थी। मृतक दो माह पूर्व दिल्ली से घर आया था। वह वहां एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। उसके माता-पिता की पहले ही देहांत हो चुका है। उसके दो बड़े भाई सोनू व भोनू हैं।
एक बहन मनीषा देवी है। सोनू और मनीषा की शादी हो चुकी है। पुलिस का कहना है कि संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
यूपी में ट्रेनिंग पूरी कर चुके पीसीएस अफसरों को तैनाती अं...
अभिषेक सिंह, गणेश कुमार, अविनाश यादव प्रयागराज में एसडीएम बने संतवीर सिंह, मोहित यादव लखनऊ में एसडीएम बने सौरभ तिवारी बांदा, प्रीति...
June 24, 2022