थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अप...
थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले अन्...
May 27, 2023
कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत जौनपुर में अबतक कुल 1964 स्वास्थ्यकर्मियों को लगा टीका
Namo TV Bharat January 23, 2021
जौनपुर: टीकाकरण अभियान के तहत शुक्रवार को 1655 कोरोना योद्धाओं को कोविशील्ड के टीके लगाए गए।
13 केंद्रों पर 2424 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगना था। हालांकि लक्ष्य के सापेक्ष 68 फीसद लाभांवित हुए। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने जिला अस्पताल पहुंचकर कर्मियों का उत्साहवर्धन किया। शासन के निर्देश पर जिले में 13 केंद्रों पर टीकाकरण के लिए 25 टीमें गठित की गई थीं।
यहां से 2525 स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण सूची शासन को गई थी, लेकिन पोर्टल पर टीका लगवाने के लिए मात्र 2424 लोगों का ही नाम अपलोड हुआ। पूर्व के चार केंद्रों सहित जिला महिला चिकित्सालय, जिला पुरुष चिकित्सालय, सीएचसी रामनगर, सीएचसी केराकत के अलावा लीलावती हास्पिटल, सीएचसी डोभी, मुफ्तीगंज, धर्मापुर, सिरकोनी, जलालपुर, रामपुर, मछलीशहर, सिकरारा में टीकाकरण हुआ।
सभीकेंद्रों पर टीका पहले ही पहुंचा दिया गया था। निर्धारित सूची के अनुसार सुबह लाभार्थियों के आने का क्रम शुरू हो गया। गाइड लाइन के क्रम में लाभार्थियों के नाम का पहचान पत्र और सूची से मिलान कोविन एप के माध्यम से किया गया। अगर किसी सूची में नाम मैच नहीं कर रहा था तो सहयोगी कर्मी ईएफआइ होने पर कोविन एप पर रिपोर्ट कर रहे थे। 1964 लोगों का लग चुका है टीका जनपद में प्रथम चरण में 13789 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगना है।
पहलेदिन 16 जनवरी को 309 लोगों का टीकाकरण हुआ था। अब तक 1964 लोगों को कवर किया गया है। बचे कोरोना योद्धाओं को 28 व 29 जनवरी को टीका लगाया जाएगा। सुबह से ही रही थी तैयारी टीकाकरण के लिए सुबह सात बजे तक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैयारियां मुकम्मल कर ली गई थीं। पहुंचने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के पंजीकरण के साथ ही आधार नंबर व नाम के मिलान की प्रक्रिया पूरी कर केंद्रों पर थर्मल स्कैनिंग के बाद स्वास्थ्य कर्मियों को वेटिग रूम में बैठाया गया।
इसकेबाद सूची के अनुसार एक-एक कर सभी को टीकाकरण कक्ष में ले जाकर टीका लगाया गया। इस दौरान अस्पतालों में सुरक्षा की चौकस व्यवस्था रही। 19 फरवरी को दूसरा डोज स्वास्थ्य कर्मियों को दो बार वैक्सीन लगनी है। शुक्रवार को जिन लोगों का टीकाकरण हुआ उन्हें 19 फरवरी को पुन: टीका लगाया जाएगा।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023