मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा अहर...
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत लाभुकों के चयन ह...
January 27, 2023
वाराणसी एयरपोर्ट पर दो यात्रियो के पास से 70 लाख रूपये का सोना बरामद
Namo TV Bharat January 30, 2021
वाराणसी एयरपोर्ट पर दो यात्रियो के पास से 70 लाख रूपये का सोना बरामद
वाराणसी । शारजाह से वाराणसी एयरपोर्ट पर आए दो यात्रियों के पास से कस्टम टीम ने 70 लाख से अधिक का सोना बरामद किया। जांच पड़ताल और कार्रवाई पूरी हो जाने के बाद शुक्रवार को कस्टम के अधिकारियों ने इसका खुलासा किया। जानकारी अनुसार बुधवार को शारजाह से वाराणसी पहुंचे इंडिगो एयरलाइंस के विमान 6ई8241 से आने वाले यात्रियों की जांच कस्टम की टीम द्वारा की जा रही थी।
एक्सरेजांच के दौरान सिवान, बिहार निवासी शिवम कुमार शाह के सामानों में सोना होने की आशंका हुई। उसके बाद लगेज खुलवाया गया। उसमें रखे सभी समानों का अलग-अलग एक्सरे किया गया। डीप फ्रायर के एक्सरे में पता चला कि सोना उसी के अंदर है, उसके बाद उसे इलेक्ट्रिक कटर से कटवाया गया। डीप फ्रायर के अंदर हाट प्लेट के नीचे 1164.450 ग्राम सोना छुपाया गया था।
बरामद सोने की कीमत 58,80,472 रुपया बताया गया। कस्टम के सहायक आयुक्त पवन कुमार सिंह ने बताया कि सोने को इस तरह छुपाया गया था कि पकड़ पाना मुश्किल था। छिपाने के ढंग से यह स्पष्ट है कि सोने के छिपाने का काम किसी शातिर तस्कर द्वारा किया गया है, यह सोना फैक्ट्री में सामान के उत्पादन के समय ही उसमें फिक्स कर दिया जाता है।
इसी तरह इसी विमान से आये दूसरे यात्री के लगेज की जांच के दौरान ग्राइंडर मशीन के इंडक्शन क्वायल में छुपा कर रखा गया 232.620 ग्राम सोना बरामद किया गया, जिसकी कीमत 11,74,731 रुपया बताया गया। सोना बरामद करने वाली टीम की मुख्य कस्टम आयुक्त, पटना परिक्षेत्र निशीथ गोयल और कस्टम आयुक्त लखनऊ वेद प्रकाश शुक्ला ने प्रशंसा किया।
अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए शिवम शाह को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया जबकि दूसरे यात्री के पास से बरामद सोने की कीमत 20 लाख से कम होने के चलते आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसे छोड़ दिया गया।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
यूपी में ट्रेनिंग पूरी कर चुके पीसीएस अफसरों को तैनाती अं...
अभिषेक सिंह, गणेश कुमार, अविनाश यादव प्रयागराज में एसडीएम बने संतवीर सिंह, मोहित यादव लखनऊ में एसडीएम बने सौरभ तिवारी बांदा, प्रीति...
June 24, 2022