थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अप...
थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले अन्...
May 27, 2023
Virat और Anushka ने शेयर कि बेटी की पहली झलक
Namo TV Bharat February 01, 2021
Virat और Anushka ने शेयर कि बेटी की पहली झलक
खास बातें
-
विराट-अनुष्का ने बताया बेटी का नाम
-
विराट-अनुष्का ने शेयर की बेटी की पहली फोटो
-
विराट-अनुष्का की बेटी का नाम है वमिका
नई दिल्ली: विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने अपनी प्यारी सी बेटी की पहली झलक दिखाई है. दोनों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी बेटी की पहली तस्वीर शेयर की है. सोशल मीडिया पर फोटो आते ही वायरल हो गई है. इसी के साथ बेबी गर्ल के नाम का भी ऐलान कर दिया है.
पहली फोटो आई सामने
फोटो में विराट (Virat Kohli) और अनुष्का (Anushka Sharma) बेबी गर्ल को गोद में लिए नजर आ रहे हैं. दोनों की फोटो बेहद प्यारी लग रही है. इस फोटो को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने फैंस के नाम एक संदेश भी लिखा है, जिसमें उन्होंने बेटी का नाम वामिका (Vamika Sharma) बताया है. अनुष्का ने किया प्यार भरा पोस्ट
अनुष्का (Anushka Sharma) ने पोस्ट में लिखा, ‘हम प्यार से एक-दूसरे के साथ रहे, एक दूसरे के साथ अच्छा वक्त बिताया, लेकिन इस नन्ही वामिका (Vamika Sharma) ने इस साथ को एक नया अंजाम दिया है. आंसू, हंसी, चिंता, आनंद- ये भावनाएं कुछ मिनटों में अनुभव हो गईं! आप सभी को आपकी इच्छाओं, प्रार्थनाओं और अच्छी ऊर्जा के लिए धन्यवाद.’
https://www.instagram.com/p/CKvOEpOpEG_/?utm_source=ig_web_copy_link
इस दिन हुआ था बेटी का जन्म
बता दें, फैंस ने बेटी को अनवी नाम दिया था, लेकिन अब विरुष्का (Virushka) ने बेटी का असल नाम लोगों को बताया है. 11 जनवरी 2021 को विराट-अनुष्का (Virat-Anushka) माता-पिता बने थे. इस बात की जानकारी क्रिकेटर विराट कोहली ने खुद इंस्टाग्राम और ट्विटर पर पोस्ट कर दी थी. विराट कोहली (Virat Kohli) ने ट्वीट कर लिखा था, ‘हम दोनों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है. हम आपके प्यार और दुआओं के लिए दिल से आभारी हैं. अनुष्का और हमारी बेटी दोनों बिलकुल ठीक है और हमारा यह हमारी खुशकिस्मती है कि हमें जिंदगी का यह चैप्टर एक्सपीरियंस करने के लिए मिला. हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस वक्त हम सब को थोड़ी प्राइवेसी चाहिए होगी.’
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023