दरोगा समेत चार पुलिस कर्मियों पर गैंग रेप का आरोप, मामला ...
दरोगा समेत चार पुलिस कर्मियों पर गैंग रेप का आरोप, मामला प्रयागराज जिले के सराय ममरेज थाना क्षेत्र का जंघई चौकी इंचार्ज पर सामूहिक बलात्का...
September 26, 2023
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: चुनाव आयोग के समय सारिणी को हाईकोर्ट ने किया अस्वीकार
Namo TV Bharat February 04, 2021
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: चुनाव आयोग के समय सारिणी को हाईकोर्ट ने किया अस्वीकार
प्रयागराज। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों को लेकर असमंजस का दौर जारी है. इस बीच चुनाव आयोग ने हाईकोर्ट में जो शेड्यूल पेश किया, उसमें चुनाव मई तक होने की बात सामने आई है. इस पर हाईकोर्ट ने साफ कहा है कि पंचायत चुनाव मई में कराने का प्रस्ताव प्रथम दृष्टया स्वीकार नहीं किया जा सकता.
कोर्ट ने कहा कि नियमानुसार 13 जनवरी 2021 तक चुनाव पूरे करा लिए जाने थे. दरअसल विनोद उपाध्याय की याचिका पर कोर्ट ने चुनाव आयोग से पंचायत चुनाव को लेकर जानकारी तलब की थी. आयोग द्वारा जो शेड्यूल पेश किया गया, उसे हाईकोर्ट ने संवैधानिक उपबंधों के विपरीत मानते हुए अस्वीकार कर दिया।
दरअसल अपने शेड्यूल में चुनाव आयोग ने हाईकोर्ट को बताया कि पिछली 22 जनवरी को पंचायत चुनाव की मतदाता सूची तैयार हो गई है. यही नहीं 28 जनवरी तक परिसीमन का काम भी पूरा कर लिया गया है. लेकिन सीटों का आरक्षण राज्य सरकार को फाइनल करना है. यही कारण है कि अब तक चुनाव कार्यक्रम जारी नहीं किया जा सका है.
आयोग ने बताया कि सीटों का आरक्षण पूरा होने के बाद चुनाव में 45 दिन का समय लगेगा। इस पर हाईकोर्ट ने अब राज्य सरकार की तरफ से जवाब मांगा है. आज यानि 4 फरवरी को फिर से याचिका पर सुनवाई की तारीख है. यह आदेश न्यायमूर्ति एमएन भंडारी और न्यायमूर्ति आरआर अग्रवाल की खंडपीठ ने दिया है। बता दें यूपी में पंचायत चुनाव कब होंगे? इसे लेकर असमंजस का दौर जारी है.
सबसेज्यादा लोगों की निगाहें आरक्षण सूची पर टिकी हुई हैं. जानकारी के अनुसार इसके फरवरी के आखिरी सप्ताह या मार्च के प्रथम सप्ताह तक फाइनलाइज हो जाने की संभावना है. लिस्ट फाइनल होने के बाद सरकार आयोग को सूचित कर देगी, उसके बाद आयोग तारीखों के ऐलान की तैयारी शुरू करेगा. इस पूरी प्रक्रिया में काफी दिन जाएंगे।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने ...
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने किया उद्घाटन मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व कौशांबी सा...
September 24, 2023