ब्रेकिंग कौशाम्बी: खेत मापाने आए अधेड़ युवक को विपक्ष ने ...
ब्रेकिंग कौशाम्बी: खेत मापाने आए अधेड़ युवक को विपक्ष ने धारदार हथियार से मारकर की हत्या मुजफ्फर महफूज मृतक युवक की पहचान मुन्ना कोरी पुत्र शिववि...
June 09, 2023
कोटे की दुकान को लेकर हुई तीसरी बैठक, नोडल अधिकारी के खिलाफ लगे नारे
Namo TV Bharat February 05, 2021
खास बातें
- कोटे के दुकान की चयन के लिए तीसरी बार हुई खुली बैठक
- खुली बैठक में सात आवेदको द्वारा की गई थी अपनी दावेदारी
- नोडल अधिकारी पर धांधली का आरोप लगाते हुये जमकर लगे नारे
उत्तर प्रदेश: जौनपुर| सुरेरी क्षेत्र के नूरपुर गांव में कोटे की दुकान के चयन के लिए तीसरी बार हुआ खुली बैठक जहां बैठक की प्रक्रिया शुरु होने के बाद नोडल अधिकारी पर भड़के ग्रामीण लगाये जमकर मुर्दाबाद के नारे
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के नूरपुर गांव में स्थिति प्राथमिक विद्यालय परिसर में शुक्रवार को कोटे की दुकान के चयन के लिए नोडल अधिकारी रहे वरिष्ठ परियोजना अधिकारी नेडा अजय कुमार, एडियो पंचायत राज नाथ मिश्र व जेई एम आई अमरनाथ पटेल, गाम पंचायत अधिकारी वरुण कुमार की निगरानी में बैठक शुरु किया गया जहां ग्राम सभा के सात आवेदकों द्वारा अपनी दावेदारी की गई जिसके बाद दो स्वयं सहायता समूह पार्वती स्वयं सहायता समूह व चिंता स्वयं सहायता समूह द्वारा भी अपनी दावेदारी प्रस्तुत की गई ग्रामीणों का आरोप है
नोडल अधिकारी प्रायोजित तरिके से स्वयं सहायता समूह की फाइल मिलते ही बैठक संपन्न होना बता कर चल दिए जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा नोडल अधिकारी के पास पहुंच कर बैठक में हुये निर्णय जानने के लिए बात करने लगे जिस पर नोडल अधिकारी द्वारा ग्रामीणों के ऊपर विफरते हुए बाहर निकलने चाहे तो मौजूद ग्रामीणों द्वारा बैठक सम्पन्न कराने आए नोडल अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को घेर कर बैठक में धांधली का आरोप लगाते हुये
मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुरेरी संतोष कुमार पाठक के घंटो समझाने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ तब जाकर नोडल अधिकारी विद्यालय परिसर से बाहर निकलकर जा सके इस संदर्भ में नोडल अधिकारी अजय कुमार ने बताया की शासनादेश में समूह को प्राथमिकता देने की बात है जिसके अनुसार दो स्वयं सहायता समूह का प्रस्ताव मिला है जिसे चयन के लिये उच्चाधिकारी को सौंप दिया जाएगा।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023