चंद्रवंशी एनर्जी पॉइंट के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आन...
चंद्रवंशी एनर्जी पॉइंट के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल चंचल गिरी जामताड़ा/कुंडहित, झारखंड। शनिवार की ...
April 01, 2023
चौथे स्तम्भ पर हमला हुआ तो हम हर चुनौती के लिए तैयार है- यूपी ग्रामीण पत्रकार संघ
Namo TV Bharat February 07, 2021
चौथे स्तम्भ पर हमला हुआ तो हम हर चुनौती के लिए तैयार है
पत्रकारों ने भरी हुंकार
वाराणसी– यूपी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक में पत्रकारों के साथ हो रहे जुल्म ज्यादती और उत्पीड़न को लेकर उपस्थित पत्रकारों ने एकजुटता दिखाते हुए हुंकार भरी की हम हर चुनौती के लिए तैयार है,यह लड़ाई जिले स्तर से लेकर प्रदेश व देश स्तर तक लड़ी जाएगी।

यूपी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक – फोटो
ज्ञात हो कि यूपी ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन की पूर्व निर्धारित बैठक आज दोपहर में केजे फार्मेसी कालेज बाबतपुर के सभागार में सम्पन्न हुई,जिसमे उपस्थित पत्रकारों के सर्व सम्मति द्वारा लिए गए निर्णय के अनुरूप संगठन के प्रांतीय महामंत्री आरपी सिंह के द्वारा लेखनी के पुरोधा पत्रकार व सम्पादक विनय मौर्या को वाराणसी मंडल का संरक्षक तथा वरिष्ठ पत्रकार उपाध्याय को वाराणसी जनपद का उपाध्यक्ष घोषित किया जिसका स्वागत करतल ध्वनि से किया गया।बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रांतीय महामंत्री ने कहा कि यह संगठन निष्पक्ष और निर्विवाद रहा है इसकी गरिमा बनाए रखना आपसभी का दायित्व है वही नवनियुक्त मंडल संरक्षक ने अपने सम्बोधन में कहा कि हर परिस्थिति और हर घड़ी में मैं संगठन के सभी साथियों को साथ कदम से कदम मिलाकर चलता रहूंगा और उनके हक की लड़ाई लड़ता रहूंगा वही प्रदेश प्रवक्ता केएल पथिक ने संगठन के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर ओपी मिश्रा इस संगठन में काफी दिनों से हमारे संघर्ष के साथी रहे है उनके सानिध्य में यह संगठन निरन्तर गतिमान रहते हुए नए बुलंदियों को छूने का प्रयास कर रहा है,बैठक को जिला अध्यक्ष श्रीप्रकाश वर्मा, जिला उपाध्यक्ष अवनीश मिश्रा, एवं हेमंत दुबे सहित अन्य लोगों ने सम्बोधित किया
बैठक में जिला अध्यक्ष के द्वारा नवागन्तुक सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत अभिनन्दन और वन्दन किया गया,अध्यक्षता जिला अध्यक्ष एवं संचालन प्रवीण यस के द्वारा किया गया, धन्यवाद ज्ञापन मण्डल अध्यक्ष वाराणसी दिनेश सिंह के द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत में केजे फार्मेसी के डायरेक्टर डॉक्टर मिथलेश द्विवेदी, एडमिनिस्ट्रेटर पंकज कुमार त्रिपाठी ने संगठन के पदाधिकारियों को मोमेंट देकर सम्मानित किया।

यूपी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सदस्य- फोटो
इस अवसर पर धनि शंकर सिंह, अजय कुमार पांडेय,रामचन्दर गुप्ता, रामजियावन गुप्ता, मोहसिन रजा शास्त्री ,कृष्ण मोहन बंगा,संजय चौरसिया, देवेंद्र पटेल,सीताराम मौर्या,आशीर्वाद गुप्ता, सर्वेश यादव,अरविंद मिश्रा,मुस्ताक अहमद,राहुल मिश्रा,दीपक पटेल,पवन मिश्रा,बंटी उपाध्याय, घनश्याम गुप्ता,सतीश,बिक्की मध्यानी,संजू मध्यानी, राजीव सेठ,राहुल गुप्ता, हरदीप सिंह,गुड्डू हाशमी,गौरव शुक्ला एवं अन्य दर्जनों लोग मौजूद रहे।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
यूपी में ट्रेनिंग पूरी कर चुके पीसीएस अफसरों को तैनाती अं...
अभिषेक सिंह, गणेश कुमार, अविनाश यादव प्रयागराज में एसडीएम बने संतवीर सिंह, मोहित यादव लखनऊ में एसडीएम बने सौरभ तिवारी बांदा, प्रीति...
June 24, 2022