मुंबई हवाई अड्डे पर लगभग 6.2 करोड़ रुपये मूल्य का 10 किग्...
मुंबई हवाई अड्डे पर लगभग 6.2 करोड़ रुपये मूल्य का 10 किग्रा सोना जब्त किया, 2 गिरफ्तार मुंबई। राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) मुंबई ने 3...
June 05, 2023
बेसिक शिक्षा मंत्री का किया ज़ोरदार स्वागत,भाजपा कार्यकर्ताओं से साथ साथ कई शिक्षक भी रहें मौजूद
Namo TV Bharat February 08, 2021
बेसिक शिक्षा मंत्री का किया ज़ोरदार स्वागत,भाजपा कार्यकर्ताओं से साथ साथ कई शिक्षक भी रहें मौजूद
खुटहन। बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी का सोमवार को स्थानीय चौराहे पर पहुंचने पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष बंशबहादुर पाल की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ज़ोरदार स्वागत किया।कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं से किए गए स्वागत पर राज्यमंत्री गदगद नजर आए।
इस मौके पर स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा कि भाजपा सरकार ने सभी वर्गों के लिए तमाम कल्याणकारी योजनाएं लागू की है।ग़ौरतलब है कि राज्य मंत्री सोमवार को बदलापुर विधायक रमेशचंद्र मिश्र के बड़े पिता को श्रद्धांजलि अर्पित करके खुटहन में चंद समय देखर कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात किये।
सभी कार्यकर्ताओं ने बुके व माला पहनाकर स्वागत किये।इसके बाद बदलापुर में मनरेगा योजना से बनी पार्क का उद्घाटन करने गए।
राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी जैसे ही विधायक रमेशचंद्र मिश्र के साथ खुटहन चौराहे पर पँहुचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखी खुटहन थाना प्रभारी समेत कई पुलिकर्मी रास्ते का आवागमन बाधित न हो लगातार अलर्ट दिखें।
स्वागत करने वालों में मंडल अध्यक्ष बंशबहादुर पाल,नरेंद्र उपाध्याय,नरसिंह बहादुर सिंह,अजय सिंह राजू,अमरनाथ मिश्र,अन्नू दुबे,आकाश सिंह,बसंतलाल मौर्या,विकास यादव,अजित प्रजापति,साधू तिवारी,ज्ञानचंद्र यादव,राजन मिश्रा,जगदीश पांडेय,केशव तिवारी,विकास रंजन श्रीवास्तव,आशुतोष तिवारी,मायाशंकर निगम,ऋषिकेश तिवारी,उमेश सिंह,गुड्डू उपाध्याय व खंड शिक्षा अधिकारी अरुण यादव व साथ ही पचासों शिक्षक भी मौजूद रहें।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023