थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अप...
थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले अन्...
May 27, 2023
देश व दुनियां की 10 बड़ी खबरे
Namo TV Bharat February 09, 2021
1.चमोली/उत्तराखंड में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
उत्तराखंड के चमोली में सोमवार को करीब ढाई किलोमीटर लंबी दूसरी सुरंग में रेस्क्यू ऑपरेशन चला. अधिकारियों ने यहां करीब 35 मजदूरों के फंसे होने की बात कही है. सोमवार रात 8 बजे जारी ब्रीफिंग के मुताबिक रेस्क्यू टीम ने तपोवन इलाके से 26 शव और 5 मानव अंग निकाले हैं. यहां से 2 पुलिसकर्मियों समेत 171 लोगों के लापता होने की जानकारी मिली है, जिनमें दूसरी टनल में फंसे 35 लोग भी शामिल हैं. वहीं, उत्तराखंड पुलिस ने बताया कि पूरे चमोली की बात करें तो हादसे के बाद 197 लोग लापता हैं.
2. एक फोन कॉल ने बचाईं 12 जिंदगियां
उत्तराखंड में रविवार को ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही हुई. उस वक्त तपोवन इलाके की एक अंडरग्राउंड टनल में करीब 12 लोग मौजूद थे. अचानक आई बाढ़ की वजह से टनल में पानी और मलबा जमा हो गया. लाख कोशिशों के बाद भी उन्हें बाहर निकलने का कोई रास्ता दिखाई नहीं दे रहा था. सभी उम्मीद हार चुके थे. तभी वहां मौजूद एक व्यक्ति को अपने मोबाइल में नेटवर्क दिखाई दिया. उसने अधिकारियों को टनल के अंदर फंसने की जानकारी दी और फिर ITBP ने सभी लोगों को सही-सलामत बचा लिया.
3. भारत-अमेरिका की नई साझेदारी की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात करीब 11 बजे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर बात की. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. जो बाइडेन ने 20 जनवरी को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली थी. इसके 19 दिन बाद पहली बार दोनों नेताओं ने आपस में बात की है. मोदी ने इस बारे में बताया कि मैंने जो बाइडेन को उनकी जीत के लिए शुभकामनाएं दीं. हमने स्थानीय मुद्दों और हमारी साझा प्राथमिकताओं पर बात की.
4. चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया को 420 रन का टारगेट
भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में पहला टेस्ट खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने भारत को 420 रन का टारगेट दिया. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 1 विकेट खोकर 39 रन बना लिए हैं. चेतेश्वर पुजारा 12 रन और शुभमन गिल 15 रन बनाकर नॉटआउट हैं. जीत के लिए भारत को आखिरी दिन 381 रन बनाने होंगे. रोहित शर्मा 12 रन बनाकर आउट हुए. जैक लीच ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया. टेस्ट के चौथे दिन 297 रन बने और 15 विकेट गिरे. इसमें भारत के 5 विकेट और इंग्लैंड के 10 विकेट शामिल हैं.
5. राजनाथ की अपील पर लोकसभा में गतिरोध टूटा
लोकसभा में सोमवार को सदन की कार्रवाई आधी रात तक चली. इसके साथ ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हफ्तेभर से जारी गतिरोध भी टूट गया. यह सब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अपील के बाद हुआ. राजनाथ ने लोकतांत्रिक परंपराओं का हवाला देकर विपक्ष से चर्चा में शामिल होने की अपील की थी. राजनाथ सिंह ने हाथ जोड़कर कहा कि लोकतंत्र की परंपराओं को कायम रखना सबकी जिम्मेदारी है. स्वस्थ लोकतंत्र के लिए चर्चा की परंपरा को मत तोड़िए.
6. राज्यसभा में मोदी का अलग अंदाज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण का जवाब दिया. सदन में बोलते समय PM का अलग अंदाज नजर आया. उन्होंने आंदोलनजीवी, फॉरेन डिस्ट्रक्टिव आइडियोलॉजी और जी-23 जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया. मोदी ने कहा कि देश में एक नई बिरादरी सामने आई है- आंदोलनजीवी. किसान आंदोलन पर विदेशी सेलिब्रिटीज के समर्थन पर PM बोले कि यह नया FDI है. इसका मतलब फॉरेन डिस्ट्रक्टिव आइडियोलॉजी है.
7. किसान सरकार से फिर बातचीत को तैयार
कृषि कानूनों के खिलाफ 75 दिन से आंदोलन कर रहे किसान नेता एक बार फिर सरकार से बातचीत करने को तैयार हो गए हैं. उन्होंने यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद लिया. इसके करीब 5 घंटे बाद संयुक्त किसान मोर्चे के सदस्य शिव कुमार कक्का ने कहा कि वे अगले दौर की बातचीत के लिए तैयार हैं, सरकार उन्हें मीटिंग का दिन और समय बता दे.
8. सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया कमेंट्स पर सियासत
किसान आंदोलन को लेकर सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया कमेंट पर महाराष्ट्र सरकार सख्त नजर आ रही है. राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सभी कमेंट्स की जांच का आदेश दिया है. किसानों के आंदोलन को लेकर लता मंगेशकर, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, कंगना रनोट, अक्षय कुमार, अजय देवगन समेत कई सेलेब्रिटीज ने टिप्पणी की थी. महाराष्ट्र सरकार को शक है कि ये कमेंट मोदी सरकार के दबाव में किए गए हैं. इधर, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि जो लोग इन सेलिब्रिटीज के ट्वीट की जांच कराना चाहते हैं, उनके मेंटल लेवल की जांच होनी चाहिए.
9. नए स्ट्रेन पर बेअसर ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन
ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन को लेकर एक स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. स्टडी के मुताबिक ये वैक्सीन कोरोना के नए स्ट्रेन पर ज्यादा असरदार नहीं हैं. इसके बाद साउथ अफ्रीका ने वैक्सीन की सप्लाई पर रोक लगा दी है. वहां के स्वास्थ्य मंत्री ज्वेली माखिसे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. साउथ अफ्रीका में 90% केस कोरोना के नए स्ट्रेन के ही हैं.
10. राजस्थान में US-INDIA का युद्ध अभ्यास
बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में भारत और अमेरिका के बीच युद्ध अभ्यास सोमवार को शुरू हो गया, जो 21 फरवरी तक चलेगा. इसके पहले दिन थार के रेगिस्तान में सबसे बड़ा अमेरिकी स्ट्राइकर टैंक दौड़ता नजर आया. हालांकि ये टैंक भारत के सारथी टैंक के सामने कमजोर ही दिखाई दिया. सोमवार को इन टैंकों समेत कई हथियारों का प्रदर्शन किया गया. कोरोना के बाद अमेरिकी सेना पहली बार किसी दूसरे देश में अभ्यास कर रही है.
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023