वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने देर रात कई थाना प्रभारियों...
पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने देर रात कई थाना प्रभारियों का किया स्थानान्तरण उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के कई थाना प्रभारिय...
January 31, 2023
जौनपुर: गोली लगने से बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा की मौत
Namo TV Bharat February 09, 2021
जौनपुर: गोली लगने से बीए की छात्रा की मौत
जौनपुर: महराजगंज थाना क्षेत्र के देल्हूपुर गांव में ननिहाल आई युवती की मंगलवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। स्वजन कुछ भी बताने से कतरा रहे है , जिसके कारण पूरी घटना रहस्यमय बनी हुई है।
सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के मल्लूपुर गांव की काजल मौर्या (19) पुत्री कुलदीप मौर्य बड़ी विवाहित बहन ऋचा मौर्या संग सोमवार को अपनी ननिहाल आई थी। करीब एक पखवाड़े पूर्व उसके बड़े मामा राम बहादुर मौर्य का देहांत हो गया था।
इसी सिलसिले में उसके छोटे मामा फतेह बहादुर मौर्य द्वारा आयोजित पूजा में वह शामिल होने आई थी। दोपहर दो बजे वह ऋचा के साथ कमरे में थी। उसी समय गोली चलने की आवाज सुनकर छत पर मौजूद ननिहाल के लोग कमरे में पहुंचे तो काजल को खून से लथपथ छटपटाती पाया।
गोली उसके सीने में लगी थी। काजल को उपचार के लिए तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर पहुंचाया। डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृत काजल राजा हरपाल सिंह पीजी कालेज सिंगरामऊ में बीए (द्वितीय वर्ष) की छात्रा थी। ननिहाल के लोग घटना के बारे में कुछ बता नहीं पा रहे हैं, जिससे पूरा मामला बेहद संदिग्ध बना हुआ है
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
यूपी में ट्रेनिंग पूरी कर चुके पीसीएस अफसरों को तैनाती अं...
अभिषेक सिंह, गणेश कुमार, अविनाश यादव प्रयागराज में एसडीएम बने संतवीर सिंह, मोहित यादव लखनऊ में एसडीएम बने सौरभ तिवारी बांदा, प्रीति...
June 24, 2022