ब्रेकिंग कौशाम्बी: खेत मापाने आए अधेड़ युवक को विपक्ष ने ...
ब्रेकिंग कौशाम्बी: खेत मापाने आए अधेड़ युवक को विपक्ष ने धारदार हथियार से मारकर की हत्या मुजफ्फर महफूज मृतक युवक की पहचान मुन्ना कोरी पुत्र शिववि...
June 09, 2023
आज सुबह की 10 सबसे बड़ी खबरें
Namo TV Bharat February 10, 2021
1.दीप सिद्धू 7 दिन की पुलिस रिमांड पर
26 जनवरी को लाल किले में हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू को कोर्ट ने 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सिद्धू को मंगलवार को तीस हजारी कोर्ट में पेश किया. पुलिस ने कोर्ट में कहा कि सिद्धू लाल किले में हिंसा भड़काने के प्रमुख आरोपियों में शामिल हैं. सिद्धू को पुलिस ने सोमवार रात 10.40 बजे करनाल बाइपास से गिरफ्तार किया था और मंगलवार सुबह गिरफ्तारी की जानकारी दी.
2.चेन्नई में 22 साल बाद भारत की हार
इंग्लैंड ने चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया को 227 रन से हरा दिया. इसी के साथ इंग्लिश टीम ने 4 टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. उसकी भारतीय जमीन पर रन के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले इंग्लैंड ने भारत को उसी के घर में 212 रन से 2006 मुंबई में हराया था. साथ ही टीम इंडिया की चेन्नई के चेपक स्टेडियम में 22 साल बाद टेस्ट में पहली हार है. भारत को यहां पिछली बार जनवरी 1999 में पाकिस्तान के हाथों 12 रन से हार झेलनी पड़ी थी.
3.वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में समीकरण बदले
इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में हार के बाद भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) में राह मुश्किल हो गई है. इंग्लिश टीम इस जीत के साथ WTC के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. वहीं, टीम इंडिया चौथे नंबर पर खिसक गई है. भारत को अब इस सीरीज के बाकी बचे 3 में से कम से कम 2 टेस्ट जीतने होंगे. अगर टीम एक भी मैच हारती है, तो फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी. वहीं, इंग्लैंड को WTC के फाइनल में पहुंचने के लिए कम से कम 3 मैच जीतने होंगे.
4.क्या SG बॉल में बदलाव टीम इंडिया पर भारी पड़ा?
भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू हुई टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा. मैच में सन्सपरेल्स ग्रीनलैंड यानी SG की मॉडिफाइड बॉल इस्तेमाल हुई. कहा गया, इससे स्पिनर्स के साथ ही तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलेगी. SG बॉल को लेकर टीम इंडिया ने पहले भी शिकायत की थी. इसके बाद SG ने बॉल पर नए सिरे से काम किया. 18 महीने बाद इंग्लैंड के खिलाफ हुए पहले टेस्ट में ये नई गेंद पहली बार इस्तेमाल हुई, लेकिन टीम इंडिया अभी भी बॉल की क्वॉलिटी से खुश नहीं है.
5.गुलाम नबी की विदाई पर मोदी भावुक
राज्यसभा में मंगलवार को कांग्रेस नेता गुलाब नबी आजाद की विदाई के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक हो गए. इस मौके पर आजाद के भी आंसू छलके: सदन में जिस आतंकी घटना का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी रो पड़े, उसी घटना को याद कर गुलाम नबी आजाद भी भावुक हो गए. आंसू उनके भी छलक पड़े. गुलाम नबी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में जब गुजरात के पर्यटकों की मौत हुई, तो उन पर क्या गुजरी थी.
6.महाकाल भक्तों के लिए अच्छी खबर
बाबा महाकाल के भक्तों के लिए अच्छी खबर है. 8 महीने बाद महाकाल के द्वार आम भक्तों के लिए फिर से खुलने जा रहे हैं. महाकालेश्वर मंदिर में 15 मार्च से आम श्रद्धालु भी पहले की तरह भस्मारती में शामिल हो सकेंगे. भक्तों को गर्भगृह में भी जाने की अनुमति होगी. शयन आरती में आज यानी मंगलवार से ही प्रवेश मिलेगा. शयन आरती का भी समय बढ़ाकर रात 10:15 बजे तक कर दिया गया है. शिवलिंग पर हरिओम जल चढ़ाने का फैसला महाशिवरात्रि के बाद होगा.
7.उत्तराखंड में रेस्क्यू के दौरान अब तक 32 शव मिले
उत्तराखंड आपदा के बाद रेस्क्यू के तीसरे दिन यानी मंगलवार को 6 और शव मिले. तीन दिन में अब तक 32 लोगों के शव मिल चुके हैं. सरकार के मुताबिक, हादसे के बाद 206 लोग लापता हो गए. वहीं, चमोली में तपोवन की NTPC टनल में फंसे 39 लोगों को निकालने की कोशिश जारी है. टनल में पानी की वजह से मलबा दलदल में बदल गया है, इस वजह से ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है.
8.भारत-अमेरिका युद्धाभ्यास में कोरोना की एंट्री
बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में भारत और अमेरिका के सैनिक युद्धाभ्यास कर रहे हैं. इसमें अमेरिका के 240 सैनिक हिस्सा ले रहे हैं. मंगलवार को 14 सैनिकों की रिपोर्ट आई. एक अमेरिकी सैनिक पॉजिटिव पाया गया है. 13 भारतीय सैनिकों की रिपोर्ट निगेटिव है. सेना ने इसकी पुष्टि की है. पॉजिटिव पाए गए अमेरिकी सैनिक को फिलहाल आइसोलेट किया गया है. यह मिलिट्री ड्रिल सोमवार 8 फरवरी से शुरू हई और 21 फरवरी तक चलेगी.
9..काला हिरण शिकार मामले में सलमान ने मांगी माफी
काले हिरण शिकार मामले में फंसे सलमान खान के एक और मामले की सुनवाई मंगलवार को जोधपुर सेशन कोर्ट में हुई. सलमान इसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े. मामला झूठा एफिडेविट देने का है. इसकी सुनवाई के दौरान सलमान के वकील हस्तीमल सारस्वत ने कोर्ट में कहा, 8 अगस्त 2003 को गलती से एफिडेविट दे दिया गया था, इसलिए सलमान को माफ कर दिया जाए. कोर्ट इस मामले में 11 फरवरी को फैसला सुनाएगा.
10.नौकरीपेशा के लिए जरूरी खबर
केंद्र सरकार नौकरीपेशा लोगों को जल्द ही खुशखबरी दे सकती है. सरकार कंपनियों को फ्लेक्सिबिलिटी के साथ हफ्ते में 4 दिन काम और 3 दिन छुट्ठी की योजना को मंजूरी दे सकती है. हालांकि, इसके लिए लंबी शिफ्ट में काम करना पड़ सकता है. लेबर सेक्रेटरी अपूर्वा चंद्रा के मुताबिक, हफ्ते में 48 घंटे काम करने का नियम जारी रहेगा, लेकिन कंपनियों को तीन शिफ्ट में काम कराने की मंजूरी दी जा सकती है. चंद्रा के मुताबिक, 12 घंटे की शिफ्ट वालों को हफ्ते में 4 दिन काम करने की छूट होगी.
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023