मुंबई हवाई अड्डे पर लगभग 6.2 करोड़ रुपये मूल्य का 10 किग्...
मुंबई हवाई अड्डे पर लगभग 6.2 करोड़ रुपये मूल्य का 10 किग्रा सोना जब्त किया, 2 गिरफ्तार मुंबई। राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) मुंबई ने 3...
June 05, 2023
जौनपुर पुलिस की संयुक्त टीम को मिली बड़ी कामयाबी, 20 हजार का इनामी शातिर लुटेरा अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार
Namo TV Bharat February 10, 2021
थाना सरपतहां व एस0ओ0जी0 जौनपुर पुलिस की संयुक्त टीम को मिली बड़ी कामयाबी, पुलिस मुठभेड़ में 20 हजार का इनामियां अन्तर्जनपदीय शातिर लुटेरा अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार
जौनपुर: श्री राजकरन नय्यर, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के पर्यवेक्षण में बीती रात्रि में प्रभारी निरीक्षक सरपतहां श्री जय प्रकाश सिंह मय हमराही अधिकारी/कर्मचारीगण व प्रभारी एस0ओ0जी0 निरीक्षक श्री पर्व कुमार सिंह व उ0नि0 श्री रामजनम यादव प्रभारी सर्विलांस सेल मय टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर डेहरी नहर पुलिया के पास दो टीमें बनाकर नहर पुलिया के दोनों तरफ आड़ लेकर गाड़ा बन्दी किया गया,
कुछ देर बाद एक व्यक्ति सरायमोहिउद्दीनपुर की तरफ से पैदल आते हुए दिखाई दिया जैसे ही वह व्यक्ति पुलिया के मध्य में आया कि उक्त टीम द्वारा आगे बढ़कर उस व्यक्ति को टोकते हुए रोका गया तो उसने तत्काल अपने हाथ में लिये हुए तमन्चे से जान से मारने की नियत से पुलिस वालो पर फायर कर दिया, पुलिस टीम द्वारा फील्डक्राफ्ट का प्रयोग करते हुए अपने को बचाते हुए तमन्चा को पुनः लोड करने का अवसर दिये बिना ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
जिसकेकब्जे से एक तमन्चा .315 बोर, एक खोखा तथा दो जिंदा कारतूस नाजायज .315 बोर बरामद किया गया। अबैध तमन्चा कारतूस लेकर चलने व प्राप्ति के स्रोत के विषय मे पूछने पर बताया कि जब मैं जौनपुर जेल में बन्द था उसी समय राजन यादव पुत्र विजय बहादुर यादव निवासी भीरा बाजार थाना बरदह जनपद आजमगढ़ व अरुण कुमार उर्फ पिन्कू यादव पुत्र सत्यनरायण यादव निवासी ढकवा बाजार थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ से दोस्ती हो गयी थी मै जेल से छूटने वाला था
उसके कुछ दिन पहले राजन यादव व अरुण कुमार यादव उर्फ पिन्कू यादव तथा मैं एक साथ मिल कर यह योजना बनाये थे कि कोई ऐसा काम किया जाय जिससे काफी रुपया मिले और राजन यादव व अरुण कुमार यादव की भी जमानत हो जाय तथा असलहों की भी व्यवस्था हो जाय, इस पर राजन यादव व अरुण कुमार यादव ने बताया था कि खेतासराय क्षेत्र में यदि दो लोगो की हत्या कर दी जाय तो प्रत्येक व्यक्ति का पाँच-पाँच लाख कुल दस लाख रुपये मिल जायेंगे । तुम्हे तमन्चा व कारतूस हम लोग उपलब्ध करा देंगें ।
जब मैं जेल से छूट कर बाहर आया तो हत्या की घटना को अंजाम देने के लिये अपने पुराने साथी दीपक उर्फ अर्पित तिवारी पुत्र सुनील तिवारी निवासी चौबहा थाना सरपतहा जौनपुर तथा इन्द्रेश कुमार यादव उर्फ कल्लू पुत्र त्रिभुवन यादव निवासी डेहरी थाना सरपतहा जौनपुर को हत्या करने की योजना से अवगत कराया तथा ये भी बताया कि हत्या करने के बाद हम लोगो को पाँच-पाँच लाख रुपये प्रति व्यक्ति कुल दस लाख रुपये मिलेंगें, हत्या करने के लिये असलहा व कारतूस उपलब्ध करा दिये हैं जिन दो व्यक्तियों की हत्या करनी है उनकी पहचान अपने साथी दीपक तिवारी उर्फ अर्पित व इन्द्रेश के साथ खेतासराय जाकर कर लिये थे इसके बाद मैं दीपक तिवारी तथा इन्द्रेश पल्सर मो0सा0 से खेतासराय घटना को अंजाम देने गये किन्तु सफल नही हो सके इसके बाद हम लोग अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर डीहअशरफाबाद थाना सरपतहां में बैक लूटने की योजना बनाते समय मेरे अन्य साथी पकड़े गये थे तथा मैं मौके से भागने में सफल रहा था, जब पुलिस की दबिश व खोज बीन कम हुई और मेरे कुछ साथी जेल से जमानत पर छूट गये तब मैं मौका देखकर आज रात में अपने साथियों से मिलने तथा उनके सहयोग से पुनः खेतासराय में पूर्व योजना के मुताबिक दो व्यक्तियों की हत्या करने के उद्देश्य से डेहरी नहर पुलिया पर आया था किन्तु गिरफ्तार हो गया । ब
रामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना सरपतहाँ पर मु0अ0सं0 21/2021 धारा 307 भा0द0वि0 2. मु0अ0सं0 22/2021 धारा 120B/115 भा0दं0वि0 व मु0अं0सं0 23/2021 धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त 20 हजार का इनामियां व अऩ्तर्जनपदीय सातिर लुटेरा है जिसकी गिरफ्तारी से जनपद व समीपवर्ती जनपदों के थाना क्षेत्रों में अपराधों पर अंकुश लगेगा ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –
1. शैलेन्द्र प्रताप यादव उर्फ एस0पी0 यादव पुत्र हरिश्चन्द्र यादव निवासी कटका थाना सरपतहां जनपद जौनपुर, उम्र करीब 21 वर्ष
बरामदगी का विवरण
1. एक तमन्चा व दो अदद जिंदा तथा एक अदद खोखा कारतूस नाजायज .315 बोर
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0स0 183/18 धारा 392/411 भादवि0 थाना सरपतहां जौनपुर।
2.मु0अ0स0188/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सरपतहां जौनपुर।
3.मु0अ0स0190/18 धारा 41/411/419 भादवि0 थाना सरपतहां जौनपुर ।
4.मु0अ0स0 29/19 धारा 392 भादवि0 थाना अहिरौला आजमगढ ।
5.मु0अ0स0 36/19 धारा 392 भादवि0 थाना सिधारी जनपद आजमगढ ।
6.मु0अ0स0 22/19 धारा 392 भादवि0 थाना मेहनगर आजमगढ।
7.मु0अ0स0 44/19 धारा 394 भादवि0 थाना गम्भीरपुर आजमगढ ।
8.मु0अ0स0 21/19 धारा 392 भादवि0 थाना कप्तानगंज आजमगढ
9.मु0अ0स0 27/19 धारा 392 भादवि0 थाना देवगाँव आजमगढ ।
10.मु0अ0स0 83/19 धारा 392 भादवि0 थाना बदलापुर जौनपुर।
11.मु0अ0सं0- 215/20 धारा 379 भा0द0वि0 थाना सरपतहा जनपद जौनपुर ।
12.मु0अ0सं0-217/20 धारा 399/402 भा0द0वि0 थाना सरपतहा जनपद जौनपुर ।
13.मु0अ0स0 218/20 धारा 411/414 भा0द0वि0 थाना सरपतहां जनपद जौनपुर ।
14.मु0अ0सं0 219/20 धारा 307 भा0द0वि0 थाना सरपतहा जनपद जौनपुर ।
15.मु0अ0स0 66/19 धारा 394/307/396 भादवि0 थाना खुटहन जौनपुर।
16.मु0अ0सं0 21/2021 धारा 307 भा0द0वि0 थाना सरपतहां जौनपुर ।
17.मु0अ0सं0 22/2021 धारा 120B/115 भा0दं0वि0 थाना सरपतहां जौनपुर।
18.मु0अं0सं0 23/2021 धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम थाना सरपतहां जौनपुर।
19. मु0अं0सं0 206/20 धारा 395/506 भा0द0वि0 थाना अहिरौला जिला आजमगढ़ ।
20. मु0अ0सं0- 283/20 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना शाहगंज जनपद जौनपुर ।
21.मु0अ0सं0- 296/20 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना शाहगंज जनपद जौनपुर ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण –
1.S.H.O. श्री जयप्रकाश सिंह थाना सरपतहां जौनपुर।
2. SOG प्रभारी, निरीक्षक श्री पर्व कुमार सिंह जनपद जौनपुर।
3. प्रभारी सर्विलांस सेल S.I. श्री रामजनम यादव जनपद जौनपुर।
4.S.S.I. श्री नागेन्द्र प्रसाद सिहं थाना सरपतहां जौनपुर।
5.कां0 दुर्गविजय यादव थाना सरपतहां जौनपुर
6.कां0 रमाकान्त यादव थाना सरपतहां जौनपुर
7. हे0कां0 लालबहादुर यादव थाना सरपतहां जौनपुर
8.हे0कां0 जयशील तिवारी SOG जनपद जौनपुर
9.हे0कां0 विक्रम सिंह रघुवंशी SOG जनपद जौनपुर
10. हे0कां0 अंगद SOG जनपद जौनपुर।
11. हे0कां0 रामकृत यादव सर्विलांस सेल, जनपद जौनपुर
12.कां0 श्वेत प्रकाश सिंह SOG जनपद जौनपुर
13. कां0 राजन सिंह चालक SOG टीम जनपद जौनपुर।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023