थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अप...
थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले अन्...
May 27, 2023
पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री के भतीजे का रेलवे ट्रैक पर शव मिलने का मामला, परिजनो ने जताई हत्या की आशंका
Namo TV Bharat February 12, 2021
बिग ब्रेकिंग—प्रतापगढ़—
- पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री के भतीजे का रेलवे ट्रैक पर शव मिलने का मामला,
- परिजनों ने लगाया सुभम प्रजापति की हत्या करने का आरोप,
- मंत्री के राजनीतिक रंजिश में हुई सुभम की हत्या—अरुण भाई
- हत्या के बाद रेलवे ट्रैक पर रखा गया शव,
- आज सुबह रेलवे ट्रैक पर मिला था मंत्री के भतीजे का शव,
- अमेठी रेलवे स्टेशन का भी थाना है जीआरपी प्रतापगढ़,
- प्रतापगढ़ जीआरपी थाना पहुचे परिजन,
- प्रतापगढ़ जीआरपी युवक के शव का जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ में करा रही है पोस्टमार्टम,
- अमेठी के खेरौना इलाके का मामला।
लखनऊ/अमेठी। जेल में बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के भतीजे शुभम प्रजापति (22वर्ष) का शव अमेठी कोतवाली क्षेत्र के खेरौना गांव के पास रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में मिला है। मौके पर पहुंची प्रतापगढ़ जीआरपी ( रेलवे पुलिस) ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मौत की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है। शुभम का शव दो टुकड़ों में मिलने से इलाके में सनसनी फफैल गई है। शुभम गायत्री प्रजापति के सबसे छोटे भाई जगदीश प्रजापति के बेटे थे।
शव मिलने की सूचना पर अमेठी कोतवाली एसएचओ और सीओ सहित कई बड़े अफसर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की तथा साक्ष्य जुटाने के साथ-साथ लोगों से पूछताछ की। परिजनों ने बताया कि गुरुवार को गांव में तेरहवीं का कार्यक्रम था, सब लोग देर शाम वहीं थे। शुभम की मौत की खबर पाकर परिजन भी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। पूरा परिवार सदमे में है। शुभम प्रजापति अभी पढ़ाई कर रहे था।
शुभम का शव मिलने के बाद गायत्री प्रजापति के समर्थक बड़ी संख्या में गांव में एकत्र हो रहे हैं। पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पिछले 3 साल से जेल में बंद हैं। और फिलहाल आय से अधिक संपत्ति मामले में ईडी उनसे पूछताछ कर रही है। शुभम अभी पढ़ाई कर रहे थे, वह राजनीति में किसी तरीके से सक्रिय नहीं थे। शुभम की मौत की खबर से पूरे गांव में गम का माहौल है।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023