दरोगा समेत चार पुलिस कर्मियों पर गैंग रेप का आरोप, मामला ...
दरोगा समेत चार पुलिस कर्मियों पर गैंग रेप का आरोप, मामला प्रयागराज जिले के सराय ममरेज थाना क्षेत्र का जंघई चौकी इंचार्ज पर सामूहिक बलात्का...
September 26, 2023
आज सुबह की 10 बड़ी खबरें देखे 13/02/2021
Namo TV Bharat February 13, 2021
1.चमोली में जिंदगी बचाने की कोशिशें जारी
उत्तराखंड में चमोली जिले के तपोवन में छह दिन पहले आई आपदा के बाद टनल में फंसे लोगों को बचाने की कोशिशें जारी हैं. मीडिया रिपोर्ट में ITBP के एक अफसर के हवाले से बताया गया है कि टनल में गुरुवार को शुरू की गई ड्रिलिंग रोक दी गई है. दरअसल, 7 मीटर खुदाई के बाद चट्टान आ गई. काफी कोशिशों के बाद भी ड्रिलिंग नहीं हो सकी तो रेस्क्यू टीम ने पिछले प्लान पर ही काम करने का फैसला किया.
2.भूकंप से 8 राज्य हिल गये
उत्तर भारत शुक्रवार देर रात भूकंप के झटकों से हिल गया. दिल्ली-NCR, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान था, जहां रात 10:31 बजे 6.3 तीव्रता का भूकंप आया. इसी का असर भारत के कई राज्यों में महसूस किया गया. हालांकि इससे पहले NCS ने भारत में आए भूकंप का केंद्र अमृतसर में बताया था. लेकिन बाद में यह जानकारी हटा दी गई.
3.गुजरात को केंद्र के कंट्रोल से फ्री कराएंगे-टिकैत
कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन को शुक्रवार को 79 दिन पूरे हो गए. भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने शुक्रवार को हरियाणा के बहादुरगढ़ में किसान महापंचायत में कहा कि हम देशभर में मार्च निकालेंगे. गुजरात को आजाद करवाएंगे. यह केंद्र के कंट्रोल में है. भारत आजाद है, लेकिन गुजरात के लोग कैद में हैं. अगर वे आंदोलन में शामिल होना चाहें, तो जेल हो जाती है.
4.लद्दाख पर राहुल बनाम सरकार
लद्दाख को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने PM नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. राहुल ने कहा कि लद्दाख में फिंगर 3 से 4 के बीच की जमीन चीन को सौंप दी गई है, जबकि फिंगर 4 तक भारत की जमीन थी. इसके बाद केंद्र ने कहा कि पूर्वी लद्दाख में पैंगॉन्ग त्सो इलाके में डिसएंगेजमेंट के लिए चीन के साथ हुए समझौते के लिए कोई भी जमीन नहीं छोड़ी गई है. जो लोग जवानों की कुर्बानी से मिली उपलब्धियों पर संदेह करते हैं, वे उनका अपमान करते हैं.
5.TMC सांसद दिनेश त्रिवेदी का राज्यसभा से इस्तीफा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अब तक का सबसे बड़ा झटका लगा है. उनके बेहद करीबी और TMC के राज्यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी ने बजट सत्र के दौरान अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया. वे पिछले 2 महीने से पार्टी से दूरी बनाकर चल रहे थे. TMC ने त्रिवेदी के फैसले को पार्टी और जनता के साथ विश्वासघात बताया है, वहीं भाजपा ने उन्हें पार्टी जॉइन करने का न्योता दिया है.
6.वित्त मंत्री का दामाद के बहाने कांग्रेस पर तंज
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को राज्यसभा में बजट पर चर्चा का जवाब दिया. उन्होंने दामाद शब्द का इस्तेमाल कर कांग्रेस पर तंज कसा. इस पर विपक्ष ने आपत्ति जताई तो वित्त मंत्री को सफाई देनी पड़ी. सीतारमण ने साफ-साफ तो कुछ नहीं कहा, लेकिन उनका कहने का मतलब यही था कि सरकार दामादों के लिए नहीं, बल्कि गरीबों के लिए काम कर रही है.
7.ट्विटर को सुप्रीम कोर्ट ने दिया नोटिस
सुप्रीम कोर्ट ने ट्विटर-फेसबुक पर फेक न्यूज और भड़काऊ मैसेज रोकने की मांग वाली एक याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई की. अदालत ने इस मामले में केंद्र सरकार और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने ऐसी व्यवस्था बनाने को कहा, जिससे इस तरह की खबरों और मैसेज को रोका जा सके. वहीं, केंद्र सरकार से कहा कि इन पाबंदियों को प्रस्तावित सोशल मीडिया रेगुलेशन में भी शामिल किया जाए.
8.IPL ऑक्शन के लिए प्लेयर्स की लिस्ट जारी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के लिए मिनी ऑक्शन 18 फरवरी को चेन्नई में होगा. इसके लिए 292 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी हो चुकी है. ऑक्शन के लिए 164 भारतीय, 128 विदेशी खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इसमें से 3 खिलाड़ी एसोसिएट देश अफगानिस्तान, नेपाल और UAE के हैं. 8 फ्रेंचाइजी को मिलाकर 61 स्लॉट हैं, जबकि उनके पर्स में कुल 196.6 करोड़ रुपए हैं.
9.गडकरी ने लॉन्च किया देश का पहला CNG ट्रैक्टर लॉन्च
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देश के पहले CNG ट्रैक्टर को लॉन्च किया. यह एक पुराने डीजल ट्रैक्टर था, जिसे CNG में बदला गया है. ट्रैक्टर को रॉमैट टेक्नो सॉल्यूशन और टोमासेटो एकाइल इंडिया ने मिलकर डेवलप किया है. दावा किया जा रहा है कि इस ट्रैक्टर के इस्तेमाल से किसान ईंधन लागत पर सालाना लगभग 1 से डेढ़ लाख रुपए तक की बचत कर सकेंगे.
10.वैलेंटाइन वीक में वूमन डेटिंग ऐप के शेयर की बंपर लिस्टिंग
वूमन डेटिंग ऐप बंबल के शेयर की वैलेंटाइन वीक में शानदार ओपनिंग हुई है. अमेरिकी शेयर बाजार में शुक्रवार को बंबल के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग IPO को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला. अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज नैस्डेक (NASDAQ) में बंबल के शेयरों की लिस्टिंग 76.78% प्रीमियम पर 76 डॉलर प्रति शेयर पर हुई. इसका इश्यू प्राइस 43 डॉलर प्रति शेयर था
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने ...
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने किया उद्घाटन मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व कौशांबी सा...
September 24, 2023