दरोगा समेत चार पुलिस कर्मियों पर गैंग रेप का आरोप, मामला ...
दरोगा समेत चार पुलिस कर्मियों पर गैंग रेप का आरोप, मामला प्रयागराज जिले के सराय ममरेज थाना क्षेत्र का जंघई चौकी इंचार्ज पर सामूहिक बलात्का...
September 26, 2023
Namo TV Bharat February 14, 2021
जांच में पहुंचे एडीएम से बोले परिजन, न्याय नहीं मिला तो देंगे जान
जौनपुर। पुलिस हिरासत में हुई किशन यादव के मौत की मजिस्ट्रियल जांच शुरू हो गई है। एडीएम वित्त रामप्रकाश ने गांव पहुंचकर परिवार और ग्रामीणों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। उस स्थान तक भी पहुंचकर पूछताछ की, जहां से किशन को पुलिस ने हिरासत में लिया था। इस दौरान परिवार वालों ने दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। कहा कि अगर न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या को मजबूर होंगे। उधर, बक्शा थाने पहुंचकर एएसपी ग्रामीण ने भी पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच की।
बक्शा थाने में बृहस्पतिवार की रात कृष्णा उर्फ किशन उर्फ पुजारी यादव की मौत हो गई थी। पुलिस ने उसे लूट के मामले में हिरासत में लिया था। परिजनों ने थाने में पुलिस पर पिटाई से मौत का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को जमकर बवाल किया था। इसके बाद डीएम मनीष कुमार वर्मा ने मजिस्ट्रियल जांच शुरू की है। बतौर जांच अधिकारी एडीएम वित्त रामप्रकाश शनिवार को दोपहर बाद चकमिर्जापुर गांव पहुंचे। मृतक के बड़े भाई अजय यादव, भाभी और परिवार के अन्य लोगों से पूछताछ की। ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि किशन किसी अपराधिक गतिविधियों में शामिल नहीं रहा। पुलिस उसे कुछ लोगों के इशारे पर फंसा रही है।
एडीएम ने किशन की मां सुरसती देवी से भी बात करने की कोशिश की, लेकिन बेटे के गम में रो-रोकर बेहाल मां सवालों का जवाब दे पाने की स्थिति में नहीं थी। चचेरे भाई प्रमोद ने कहा कि उन्हें न्याय चाहिए। दोषी पुलिसकर्मियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। अगर न्याय नहीं मिला तो परिवार के लोग आत्महत्या को मजबूर होंगे। एडीएम ने सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया। घर के बाद वह सीधे गांव के बाहर स्थित डेयरी पर पहुंचे और वहां के लोगों से पूछताछ की। एडीएम रामप्रकाश ने बताया कि मजिस्ट्रियल जांच के पहले दिन गांव पहुंचकर जानकारी ली गई है। हर पहलू को खंगाला जा रहा है। इस मामले में कोई भी कुछ कहना चाहता है या साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहता है तो वह 25 फरवरी तक किसी भी कार्यदिवस में सुबह 10 से अपराह्न 2 बजे तक उन्हें उपलब्ध करा सकता है। जांच पूरी करने के बाद रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी।
- बेटे के जख्म देख पिता की बिगड़ी तबीयत
- मां का भी रो-रोकर बुरा हाल, आईजी ने दिया न्याय का भरोसा
जौनपुर। किशन यादव के शव का अंतिम संस्कार रात दस बजे रामघाट पर किया गया। शव को चिता पर ले जाने के लिए जब कपड़े हटाए गए तो चोट के निशान देख पिता तिलकधारी यादव गश खाकर गिर पड़े। उन्हें पहले से ही हार्ट और शुगर की बीमारी है। आनन-फानन पुलिस और प्रशासन के लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। वहां उपचार के बाद तबीयत में कुछ सुधार हुआ।
पिता की बीमारी के चलते बड़े भाई अजय ने किशन के शव को मुखाग्नि दी। इस दौरान आईजी विजय सिंह मीणा भी मौजूद रहे। उन्होंने परिवारवालों को ढांढ़स बंधाते हुए जांच में दोषी मिले लोगों पर कार्रवाई का भरोसा दिया। उधर, सुबह शोक जताने चकमिर्जापुर गांव में सुबह से ही लोगों का तांता लगा रहा। गांव में दूर से ही परिजनों के रोने-बिलखने की आवाज सुनाई दे रही थी। मां सुरसती देवी बार-बार बेटे का नाम पुकारते हुए विलाप कर रही थीं। पास-पड़ोस की अन्य महिलाएं उन्हें ढांढ़स बंधाने की कोशिश करती रहीं। शनिवार को भी पिता की तबीयत ठीक नहीं रही। अंतिम संस्कार के दौरान सपा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव, निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, हिसामुद्दीन, श्याम बहादुर पाल, पूनम मौर्य, राहुल त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
Comments
Leave a Reply Cancel reply
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने ...
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने किया उद्घाटन मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व कौशांबी सा...
September 24, 2023
Hello There. I found your blog the use of msn. This is a
really smartly written article. I will make sure to bookmark it
and come back to read more of your helpful information. Thanks for the
post. I’ll certainly return.