अग्रहरि समाज के गौरव भोजपुरी फिल्म एंव उत्तरखण्डी अवार्ड ...
अग्रहरि समाज के गौरव भोजपुरी फिल्म एंव उत्तरखण्डी अवार्ड के संस्थापक का किया गया भव्य स्वागत अजीत सेठ जौनपुर। अग्रहरि समाज के गौरव भोजपुरी फिल्म ...
January 29, 2023
अब शहर में सफाई की मानिटरिंग करेंगे 11 नोडल अधिकारी
Namo TV Bharat February 14, 2021
अब शहर में सफाई की मानिटरिंग करेंगे 11 नोडल अधिकारी
जौनपुर। अब शहर की गलियों, सड़कों, बाजारों व चौराहों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई पर निगरानी के लिए 11 नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। सभी रोजाना सुबह नौ बजे से लेकर 10 बजे तक संबंधित क्षेत्रों में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था की निगरानी करेंगे। इसकी रिपोर्ट कलेक्ट्रेट स्थित एलबीसी पटल को देंगे।
शहर में कुल 39 वार्ड हैं। रोजाना करीब 97 टन कचरा निकलता है। नगर पालिका सड़कों की सफाई तो करा देता है, लेकिन गलियों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी का अंबार लगा रहता है। इन स्थानों से एक-एक पखवाड़ा तक कूड़ा नहीं उठाया जाता। इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी डॉ. मनीष वर्मा ने शहर की सफाई पर निगरानी के लिए 11 नोडल अफसरों को नामित किया है। वह प्रतिदिन अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। कमियां बताकर सफाई कराएंगे। इसके लिए डीएम ने शहर को दो भागों में गोमती नदी उत्तरी और दक्षिणी में बांटा है। गोमती नदी के उत्तरी क्षेत्र का नोडल अधिकारी एडीएम वित्त रामप्रकाश और दक्षिणी इलाकों का नोडल अधिकारी एडीएम भू राजकुमार द्विवेदी को नामित किया है। इसके अलावा सभी 39 वार्डों में कुल नौ नोडल अधिकारियों को नामित किया गया है
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
यूपी में ट्रेनिंग पूरी कर चुके पीसीएस अफसरों को तैनाती अं...
अभिषेक सिंह, गणेश कुमार, अविनाश यादव प्रयागराज में एसडीएम बने संतवीर सिंह, मोहित यादव लखनऊ में एसडीएम बने सौरभ तिवारी बांदा, प्रीति...
June 24, 2022