सीवर के लिए कर रहे काम के दौरान मजदूर की दबकर हुई मौत का ...
सीवर के लिए कर रहे काम के दौरान मजदूर की दबकर हुई मौत का कौन हैं जिम्मेदार? मजदूर की मौत के बाद सुरक्षा को लेकर सेफ्टी पर उठे सवाल? ...
December 06, 2023
एसडीएम के आदेश पर भी नहीं मिला कब्जा, डीएम ने मौके पर भेजी टीम
Namo TV Bharat February 14, 2021
एसडीएम के आदेश पर भी नहीं मिला कब्जा, डीएम ने मौके पर भेजी टीम
जौनपुर। भूमि विवाद और पुलिस से जुड़े मामलों के त्वरित समाधान के लिए शनिवार को थाना समाधान दिवस में पुलिस-प्रशासन के अफसरों ने संयुक्त रूप से सुनवाई की। शहर कोतवाली में मौजूद डीएम मनीष कुमार वर्मा, एसपी राजकरन नय्यर ने सुनवाई के दौरान तल्ख तेवर दिखाए तो राजस्व और पुलिसकर्मी हरकत में आए। नतीजा दो मामलों का मौके पर ही समाधान हो गया, जबकि एक मामला दूसरे थाने का होने का चलते वहां भेजा गया। डीएम ने हिदायत दी कि समाधान दिवस के मामलों में लापरवाही बिल्कुल न बरतें। कोशिश करें कि हर हाल में समस्या का उसी दिन समाधान हो जाए।
शहर कोतवाली में पहुंचे चाचकपुर निवासी अनूप ने अपनी भूमि पर प्रधानमंत्री आवास निर्माण में कुुछ लोगों के जरिए अवरोध पैदा करने की शिकायत की। बताया कि जमीन खरीदकर मकान बना रहा है। अब छत पड़ने वाली है, लेकिन विरोधी काम रोक रहे हैं। डीएम ने कोतवाल को मौके पर जाकर समाधान का निर्देश दिया। शकरमंडी के लालबहादुर मौर्य ने बताया कि एसडीएम ने उसे भूमि पर काबिज होने का आदेश दिया था। इसके बाद विपक्षी ने उसके हिस्से में भी ईंट रख दिया है। अब वह मारपीट पर आमादा है। डीएम ने हलका लेखपाल को बुलाया और तत्काल पुलिस के साथ मौके पर जाने को कहा। शहर कोतवाल संजीव मिश्र को निर्देश दिया कि अगर विपक्षी अवरोध पैदा करता है तो उसे पकड़कर जेल भेजें। मुफ्ती मोहल्ले के गुड्डन के मकान से जुड़े विवाद के निस्तारण के लिए भी टीम भेजी गई। इस दौरान कुल छह मामले आए। इसमें चार का निस्तारण हुआ।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने ...
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने किया उद्घाटन मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व कौशांबी सा...
September 24, 2023