मुंबई हवाई अड्डे पर लगभग 6.2 करोड़ रुपये मूल्य का 10 किग्...
मुंबई हवाई अड्डे पर लगभग 6.2 करोड़ रुपये मूल्य का 10 किग्रा सोना जब्त किया, 2 गिरफ्तार मुंबई। राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) मुंबई ने 3...
June 05, 2023
आज सुबह की 10 बड़ी खबरें | 14-02-2021
Namo TV Bharat February 14, 2021
1.भूकंप से कांपा जापान, 8 लाख घरों की बिजली गुल
जापान के उत्तर-पूर्वी तट पर शनिवार शाम 7:37 बजे 7.1 तीव्रता का भूकंप आया. इसके झटके पूरे देश में महसूस किए गए, लेकिन सबसे ज्यादा असर फुकुशिमा और मियामी में रहा. फुकुशिमा में बड़ा न्यूक्लियर प्लांट है. जापान की मीटियरोलॉजिकल एजेंसी ने कहा है कि इस भूकंप से सूनामी का खतरा नहीं है. टोक्यो इलेक्ट्रिक पॉवर कंपनी ने कहा कि भूकंप के चलते देश के 8,60,000 घरों की बिजली सप्लाई बंद हो गई.
2.ब्रिटेन में खालिस्तानी टीवी पर कार्रवाई
ब्रिटेन में हिंसक वीडियो को लाइव टेलिकास्ट कर सिखों को भड़काने के आरोप में खालिस्तानी चैनल खालसा टीवी पर 50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. ब्रिटेन में मीडिया पर निगरानी रखने वाली संस्था ऑफकॉम ने खालसा टीवी को हिंसा के लिए उकसाने और नियमों के उल्लंघन का दोषी पाते हुए यह कार्रवाई की है. जांच में यह बात सामने आई कि 2018 में खालसा टीवी पर प्रसारित म्यूजिक वीडियो बग्गा एंड शेरा गाने में इंदिरा गांधी की तस्वीर दिखाई गई थी, जिसमें उनके मुंह से खून निकल रहा था.
3.ट्रैक्टर परेड हिंसा की जांच में तेजी
26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा कैसे हुई? इसकी जांच के लिए दिल्ली पुलिस लाल किले पर सीन री-क्रिएट करेगी. हिंसा उकसाने के आरोपियों दीप सिद्धू और इकबाल सिंह को लेकर दिल्ली पुलिस शनिवार को उन रास्तों पर गई, जहां-जहां से उपद्रवी लाल किले तक पहुंचे थे. इससे पहले दीप सिद्धू और इकबाल सिंह से क्राइम ब्रांच में करीब एक घंटे पूछताछ की गई. दिल्ली पुलिस ने लाल किला हिंसा मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी थी.
4.शाह बोले- हिसाब मांगने वाले अपने गिरेबान में झांकें
लोकसभा ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन (संशोधन) बिल 2021 को मंजूरी दे दी. इससे पहले, गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद के हालात पर बयान दिया. शाह ने कहा कि जिनको पीढ़ियों तक शासन करने का मौका दिया, वे अपने गिरेबान में झांककर देखें कि वे हिसाब मांगने के लायक भी हैं या नहीं. अभी ये लोग कह रहे हैं कि 2G से 4G हमने विदेशियों के दबाव में किया. ये मोदी की सरकार है, जिसमें देश के फैसले देश करता है.
5.त्रिवेदी के बीजेपी में जाने के साफ संकेत
पश्चिम बंगाल में सरकार चला रही TMC को झटका देने के एक दिन बाद दिनेश त्रिवेदी ने भाजपा में जाने के साफ-साफ संकेत दिए. शुक्रवार को राज्यसभा सदस्यता से इस्तीफा देने का ऐलान करने के बाद त्रिवेदी ने शनिवार को कहा कि मैं भाजपा और इसके सीनियर लीडर्स का बहुत आभारी हूं. यह प्रिविलेज है. इस वक्त केंद्र में सबसे अच्छी लीडरशिप है. पूरी दुनिया इसे स्वीकार कर रही है.
6.लोकसभा में फिर गूंजा हम दो हमारे दो
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में बजट भाषण पर चर्चा का जवाब दिया. वित्तमंत्री ने कहा कि राहुल कई मुद्दों पर फर्जी कहानियां सुनाते हैं और वो डूम्सडे मैन ऑफ इंडिया हैं यानी देश का नाश करने वाले व्यक्ति. उन्होंने कहा कि हम दो और हमारे दो का मतलब है- दो लोग पार्टी को संभालेंगे और दो अन्य लोग हैं, जिन्हें संभाला जाना है यानी बेटी और दामाद. हम ऐसा नहीं करते हैं.
7.राइट टु प्रोटेस्ट पर सुप्रीम कमेंट
नागरिक संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में हुए प्रदर्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले पर पुनर्विचार करने से इनकार कर दिया. शनिवार को याचिका खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा कि राइट टु प्रोटेस्ट का यह मतलब यह नहीं कि जब और जहां मन हुआ, प्रदर्शन करने बैठ जाएं.
8.पाकिस्तानी आतंकी ने की डोभाल के ऑफिस की रेकी
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यह कदम उनके दफ्तर की रेकी का वीडियो मिलने के बाद उठाया गया है. दरअसल, 6 फरवरी को कश्मीर के शोपियां में रहने वाले जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी गिरफ्तार किया गया था. उससे पूछताछ में ही ये वीडियो सामने आया है. आतंकी को ये वीडियो अपने पाकिस्तानी हैंडलर को भेजने थे, जिसे वो डॉक्टर के नाम से जानता था. उसने अपने पाकिस्तानी हैंडलर्स के कहने पर डोभाल के दफ्तर और कुछ अन्य अहम इमारतों की रेकी की थी.
9.इंडिया vs इंग्लैंड दूसरा टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट गंवाकर 300 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत 33 रन और अक्षर पटेल 5 रन बनाकर नॉटआउट हैं. ओपनर रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 161 रन बनाए. वहीं, कप्तान विराट कोहली और शुभमन गिल खाता भी नहीं खोल सके. इंग्लैंड की ओर से जैक लीच और मोइन अली ने 2-2 विकेट लिए. जबकि, ऑली स्टोन और जो रूट को 1-1 विकेट मिला.
10.मौत की टनल में जिंदगी की तलाश
चमोली के तपोवन में NTPC की टनल में फंसे 39 वर्कर्स को तलाश रही रेस्क्यू टीम की उम्मीदें बढ़ गई हैं. जिस टनल में वर्कर्स फंसे हैं, उसके साथ वाली अंडरग्राउंड टनल में ड्रिलिंग में शनिवार को कामयाबी मिल गई. ये ड्रिलिंग गुरुवार को चट्टान आ जाने की वजह से रोकी गई थी. हालांकि, इसमें कैमरा अभी नहीं जा सका है. हालांकि राहत की खबर यह है कि ऋषिगंगा नदी पर मलबे से बनी जिस झील को खतरा बताया जा रहा था, राज्य के DGP ने उससे खतरा नहीं होने की बात कही है.
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023