दरोगा समेत चार पुलिस कर्मियों पर गैंग रेप का आरोप, मामला ...
दरोगा समेत चार पुलिस कर्मियों पर गैंग रेप का आरोप, मामला प्रयागराज जिले के सराय ममरेज थाना क्षेत्र का जंघई चौकी इंचार्ज पर सामूहिक बलात्का...
September 26, 2023
आज की 10 मुख्य खबरें | 15-02-2021 | Top 10 News
Namo TV Bharat February 15, 2021
1. बेंगलुरु की दिशा 5 दिन की रिमांड पर
किसान आंदोलन पर ग्रेटा थनबर्ग के अकाउंट से शेयर टूलकिट केस में गिरफ्तार हुई एक्टिविस्ट दिशा रवि से पुलिस को अहम जानकारियां मिली हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक दिशा ने ही टूलकिट का गूगल डॉक बनाकर उसे सर्कुलेट किया. पुलिस ने बताया कि दिशा ने टूलकिट में कई जानकारियां जोड़ीं और उसे एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल किया. दिशा ने ही टूलकिट एडिट कर इसे ग्रेटा थनबर्ग के साथ शेयर किया था. दिल्ली की कोर्ट ने उसे 5 दिन के लिए स्पेशल सेल की कस्टडी में भेजा है.
2. J&Kमें बड़ी आतंकी साजिश नाकाम
पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर सुरक्षाबलों ने आतंकी हमले की बड़ी साजिश नाकाम कर दी. जम्मू बस स्टैंड से सुरक्षाबलों ने रविवार को करीब 6 किलो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस बरामद की. पुलिस के मुताबिक पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन अल बद्र ने पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर ब्लास्ट की साजिश रची थी. इस मामले में अरेस्ट हुआ सोहेल नाम का शख्स अल बद्र के निर्देश पर IED प्लांट करने आया था.
3. तपोवन में रविवार को 12 शव मिले
चमोली के तपोवन में रेस्क्यू ऑपरेशन के आठवें दिन रविवार को 12 शव मिले. NTPC की टनल से 5 और शव बरामद हुए, तो रैणी गांव से भी 6 बॉडी मिलीं. हादसे के बाद अब तक 50 शव मिल चुके हैं. शाम को सुरंग के अंदर एक और बॉडी का पता चला था, जिसे निकालने की कोशिश जारी थी. रेस्क्यू टीम ने कहा कि हमें अभी भी टनल में फंसे लोगों को बचा लेने की उम्मीद है. इस टनल में 32 वर्कर्स के फंसे होने की आशंका है.
4. मंच पर बेहोश हुए गुजरात के CM
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी रविवार को मंच पर भाषण देते वक्त बेहोश होकर गिर गए. वे निकाय चुनावों के लिए प्रचार करने वडोदरा के निजामपुरा पहुंचे थे. यहां हुई सभा में मुख्यमंत्री चक्कर खाकर गिर पड़े. इसके बाद उनका आगे का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. डॉक्टरों ने रूपाणी को स्टेज पर ही फर्स्ट ऐड दिया. डॉक्टरों के मुताबिक, रूपाणी की हालत ठीक है. ब्लड प्रेशर कम होने की वजह से वे बेहोश हो गए थे.
5.सरकार पर फिर बरसे राकेश टिकैत
किसान आंदोलन का रविवार को 81वां दिन था. हरियाणा के करनाल में महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अभी जवानों और किसानों ने कानून वापसी का नारा लगाया है, हमने गद्दी वापसी का नारा नहीं लगाया. सरकार किसी की भी हो, हम किसानों के लिए पॉलिसी पर बात करेंगे.
6. मोदी ने सेना को सौंपे 118 अर्जुन टैंक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तमिलनाडु और केरल का दौरा किया. चेन्नई में उन्होंने 118 हाईटेक अर्जुन टैंक (MK-1A) सेना को सौंपे. इस दौरान आर्मी चीफ एमएम नरवणे भी मौजूद रहे. इस टैंक को DRDO ने 8400 करोड़ की लागत से तैयार किया है. इसके बाद प्रधानमंत्री केरल पहुंचे. यहां उन्होंने कोच्चि में BPCL की 6,000 करोड़ रुपए की प्रोपलीन डेरिवेटिव्स पेट्रोकैमिकल्स कॉम्पलैक्स राष्ट्र को समर्पित किया. मोदी ने तमिलनाडु में पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि भी दी.
7. राहुल बोले-CAA लागू नहीं होगा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को असम दौर पर गए. उन्होंने यहां शिवसागर जिले में फिर मोदी-शाह पर तंज कसते हुए हम दो-हमारे दो नारे का इस्तेमाल किया. राहुल और बाकी कांग्रेस नेता मंच पर NO CAA लिखा गमछा पहने नजर आए. राहुल गांधी ने कहा कि हमने यह गमछा पहना है, इस पर लिखा CAA है. इस पर हमने क्रॉस लगा रखा है. मतलब चाहे कुछ भी हो जाए, CAA नहीं होगा. हम दो-हमारे दो सुन लो, कुछ भी होगा पर यहां पर CAA नहीं होगा. ठीक एक हफ्ते पहले नरेंद्र मोदी ने भी असम का दौरा किया था.
8.आज से टोल पर फास्टैग जरूरी
आज यानी सोमवार से पूरे देश में फास्टैग अनिवार्य हो जाएगा. टू व्हीलर और ट्रैक्टर को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों में फास्टैग लगाना होगा. यदि गाड़ी में फास्टैग नहीं लगा होगा तो दोगुना टोल टैक्स या जुर्माना देना होगा. सरकार 1 अप्रैल से थर्ड पार्टी इंश्योरेंस खरीदने के लिए भी फास्टैग अनिवार्य करने जा रही है. ऐसे में जो वाहन टोल प्लाजा पार नहीं करेंगे, उनके लिए भी फास्टैग लेना जरूरी होगा.
9.चेन्नई टेस्ट में भारत का पलड़ा भारी
भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई में खेला जा रहा है. दूसरे दिन टीम इंडिया ने पहली पारी में 329 रन बनाए. रोहित शर्मा ने 161 रन की पारी खेली. इसके जवाब में इंग्लैंड टीम रोहित के स्कोर की भी बराबरी नहीं कर सकी और 134 रन पर सिमट गई. हालांकि, लड़खड़ाती पारी के साथ इंग्लिश टीम ने फॉलोऑन बचा लिया. टीम को फॉलोऑन बचाने के लिए 130 रन की जरूरत थी. दूसरा दिन खत्म होने तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 1 विकेट गंवाकर 54 बना लिए. इस लिहाज से इंग्लैंड पर 249 रन की लीड बना ली. फिलहाल, रोहित शर्मा (25) और चेतेश्वर पुजारा (7) नाबाद हैं.
10.एक्ट्रेस दीया मिर्जा की शादी आज
एक्ट्रेस दीया मिर्जा 15 फरवरी को बिजनेसमैन वैभव रेखी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. शनिवार को उनकी प्री-वेडिंग बैश थी. रस्मों और शादी के फंक्शन में केवल करीबी फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्त ही शामिल होगें. दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. वैभव मुंबई के एक बिजनेसमैन हैं और बांद्रा के पाली हिल एरिया में रहते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वैभव की पहली पत्नी योगा और लाइफस्टाइल कोच सुनैना रेखी थीं और दोनों की एक बेटी भी है.
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने ...
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने किया उद्घाटन मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व कौशांबी सा...
September 24, 2023