एस.पी. जौनपुर ने देर रात चलायी तबादला एक्सप्रेस
एस.पी. जौनपुर ने देर रात चलायी तबादला एक्सप्रेस जौनपुर। जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए देर रात एसपी जौनपुर ने किया आधा द...
September 26, 2023
आज सुबह की 10 प्रमुख खबरें | TOP 10 TODAY News | TTN | 15-02-2021 |
Namo TV Bharat February 16, 2021
1.कोरोना का कहर अभी बाकी है
ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने कहा है कि कोरोना का नया वैरिएंट दुनिया को अपनी चपेट में ले सकता है. अभी ही यह 50 देशों में पहुंच चुका है. इससे उबरने में दुनिया को कम से कम 10 साल लगेंगे. वहीं महाराष्ट्र में नए कोरोना मरीज मिलने की रफ्तार में अचानक तेजी आई है. दो दिनों में 5 गुना मरीज बढ़ गए हैं. केरल और कर्नाटक में भी संक्रमण की दर काफी ज्यादा है.
2.सुप्रीम कोर्ट ने कहा- लोगों की प्राइवेसी अहम
सुप्रीम कोर्ट में वॉट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस एसए बोबडे ने सोमवार को कहा कि भले ही आप खरबों डॉलर की कंपनी हों, लेकिन लोगों के लिए प्राइवेसी की कीमत पैसों से ज्यादा है. कोर्ट ने इस पॉलिसी को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर वॉट्सऐप, फेसबुक और केंद्र से जवाब मांगा है. कोर्ट ने यूरोप की तुलना में भारत में प्राइवेसी स्टैंडर्ड गिराने पर भी वॉट्सऐप से जवाब मांगा.
3. टूलकिट केस में पुलिस के खुलासे
ग्रेटा थनबर्ग टूलकिट केस में एक्टिविस्ट दिशा रवि के बाद अब पता चला है कि दिशा ने ग्रेटा तक टूलकिट टेलीग्राम ऐप के जरिए पहुंचाई थी. जांच में पता चला है कि बेंगलुरु की एक्टिविस्ट दिशा, मुंबई की एक्टिविस्ट वकील निकिता और शांतनु ने खालिस्तानी समर्थक पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन के फाउंडर एमओ धालीवाल के साथ जूम ऐप पर मीटिंग की थी, जिसमें 26 जनवरी से पहले सोशल मीडिया पर खलबली मचाने का प्लान बनाया गया था.
4.हाईकोर्ट में रिया को झटका
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े एक केस में रिया चक्रवर्ती को बॉम्बे हाईकोर्ट से झटका लगा है. रिया ने सुशांत की बहनों मीतू और प्रियंका सिंह के खिलाफ फर्जी प्रिस्क्रिप्शन से जुड़ी FIR दर्ज करवाई थीं. कोर्ट ने सोमवार को अपना फैसला सुनाते हुए मीतू के खिलाफ दर्ज FIR रद्द कर दी, लेकिन प्रियंका के खिलाफ जांच के आदेश दिए. रिया का आरोप है कि मीतू और प्रियंका ने सुशांत को फर्जी प्रिस्क्रिप्शन से एंटी डिप्रेशन दवाएं दिलवाईं थीं.
5. घूस की आरोपी SDM का शादी कार्ड
राजस्थान में 10 लाख रुपए की रिश्वत लेने की आरोपी RAS अफसर पिंकी मीणा की 16 फरवरी को शादी है. वे राजस्थान न्यायिक सेवा के अफसर से शादी करेंगी. पिंकी की शादी के कार्ड में खाने की बर्बादी नहीं करने का मैसेज छपा है. कार्ड में लिखा है, उतना ही लें थाली में, व्यर्थ ना जाए नाली में. उन्हें भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने 13 जनवरी को दौसा के बांदीकुई में SDM रहते हुए गिरफ्तार किया था.
6. रैणी गांव में फ्लड अलार्म सिस्टम लगा
चमोली हादसे के बाद रेस्क्यू का आज 10वां दिन है. तपोवन इलाके से रविवार तक 54 शव बरामद किए गए हैं. NTPC की टनल में फंसे 32 मजदूरों को निकालने के लिए भी कोशिशें जारी हैं, लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीत रहा है, उम्मीदें भी कम होती जा रही है. इस टनल से अब तक 5 शव मिले हैं. इस बीच, स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स ने रैणी गांव के पास अलार्म सिस्टम लगा दिया है.
7.देश के 4 सरकारी बैंक प्राइवेट होंगे
सरकार ने 4 सरकारी बैंकों को निजी बैंक बनाने के लिए चुन लिया है. इसमें से 3 बैंक छोटे हैं. एक बड़ा बैंक है. तीन छोटे बैंकों में बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन ओवरसीज बैंक और सेंट्रल बैंक हैं. जबकि बड़ा बैंक है- बैंक ऑफ इंडिया. इनके प्राइवेटाइजेशन की प्रक्रिया शुरू होने में 5-6 महीने लगेंगे. सरकार ने बजट में 2 बैंकों में हिस्सा बेचने की बात कही थी, लेकिन मोदी सरकार देश में कुछ बड़े सरकारी बैंकों को ही चलाने के पक्ष में है. देश के बड़े सरकारी बैंकों में भारतीय स्टेट बैंक (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), बैंक ऑफ बड़ौदा और कैनरा बैंक हैं.
8.शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर
शेयर बाजार सोमवार को अच्छे घरेलू संकेतों के चलते रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा. BSE सेंसेक्स 609 अंकों की बढ़त के साथ 52,154.13 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर 52,235.97 को भी छुआ. इसी तरह निफ्टी ने भी पहली बार 15,340.15 स्तर को पार किया. दिन का कारोबार खत्म होने पर इंडेक्स 151.40 अंक ऊपर 15,314.70 पर बंद हुआ. बाजार की बढ़त में सबसे आगे बैंकिंग शेयर रहे. प्राइवेट सेक्टर के बैंकिंग शेयरों में ज्यादा खरीदारी हुई.
9.दूसरा टेस्ट भारत के कंट्रोल में
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 286 रन बनाए. उसे पहली पारी में 195 रन की लीड मिली थी. इस लिहाज से इंग्लैंड को 482 रन का टारगेट मिला. जवाब में तीसरा दिन खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट गंवाकर 53 रन बना लिए. डैन लॉरेंस और जो रूट नाबाद हैं. एशिया में अब तक टेस्ट की चौथी पारी में 413 रन सबसे बड़ा स्कोर रहा है. इस लिहाज से टेस्ट भारत के कंट्रोल में है.
10.बंगाल में अब फूड पॉलिटिक्स
पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को ‘मां की रसोई’ योजना शुरू की. इसके तहत सिर्फ 5 रुपए में गरीबों को दोपहर में भरपेट भोजन दिया जाएगा. मेन्यू में दाल-चावल और सब्जी के साथ एक अंडा शामिल है. स्कीम का नाम तृणमूल कांग्रेस के नारे मां, माटी और मानुष से लिया गया है. ममता ने कहा कि राज्य सरकार प्रति प्लेट 15 रुपए की सब्सिडी वहन करेगी. इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह गरीबों के घर भोजन करते दिखे थे.
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने ...
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने किया उद्घाटन मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व कौशांबी सा...
September 24, 2023