दरोगा समेत चार पुलिस कर्मियों पर गैंग रेप का आरोप, मामला ...
दरोगा समेत चार पुलिस कर्मियों पर गैंग रेप का आरोप, मामला प्रयागराज जिले के सराय ममरेज थाना क्षेत्र का जंघई चौकी इंचार्ज पर सामूहिक बलात्का...
September 26, 2023
फटाफट आज की 10 अहम खबरें | 17-02-21 | 10 daily news stories |
Namo TV Bharat February 17, 2021
1.मिथुन से मिले RSS चीफ भागवत
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को फिल्म स्टार मिथुन चक्रवर्ती से मुंबई स्थित उनके घर पर मुलाकात की. मिथुन को तृणमूल कांग्रेस ने 2014 में राज्यसभा सांसद बनाया था. हालांकि, बाद में एक्टर ने तबीयत खराब होने के चलते 2016 में इस्तीफा दे दिया था. मिथुन चक्रवर्ती अक्टूबर 2019 में नागपुर गए थे. इस दौरान उन्होंने संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की थी. मिथुन बंगाल में खासे पॉपुलर हैं.
2.इंग्लैंड पर 89 साल में सबसे बड़ी जीत
भारत ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 317 रन से हरा दिया. भारतीय टेस्ट क्रिकेट के 89 साल के इतिहास में रन के लिहाज से यह टीम इंडिया की इंग्लैंड पर सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले भारत ने इंग्लैंड को 1986 में लीड्स में 279 रन से हराया था. 482 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम दूसरी पारी में 164 रन पर सिमट गई. इस जीत के साथ सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है.
3.टूलकिट का दिशा कनेक्शन
दिल्ली पुलिस ने बताया कि ग्रेटा थनबर्ग ने जब किसान आंदोलन से जुड़ी टूलकिट ट्वीट की, उसके तुरंत बाद एक्टिविस्ट दिशा ने उसे वॉट्सऐप मैसेज किया था. इसमें दिशा ने ग्रेटा से कहा था कि इस टूलकिट को ट्वीट मत करो, क्योंकि इसमें सभी के नाम हैं. पुलिस ने बताया कि इस ग्रुप को 6 दिसंबर को बनाया गया और इसमें 10 मेंबर्स जुड़े थे. बाद में दिशा ने अपने फोन से सभी के नंबर डिलीट कर दिए.
4.MP में बस नहर में गिरी, 51 की मौत
मध्यप्रदेश के सीधी में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. ड्राइवर समेत 62 यात्रियों से भरी बस बाणसागर नहर में गिर गई. अब तक 51 शव मिल चुके हैं. 6 लोग बचा लिए गए. 4 अब भी लापता हैं. ड्राइवर खुद तैरकर बाहर आ गया. उसे हिरासत में लिया गया है. बस सीधी से सतना जा रही थी. मृतकों में 12 छात्र भी थे.
5.चमोली हादसे का एटमी कनेक्शन
उत्तराखंड सरकार राज्य के सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने सोमवार को केंद्र सरकार से मांग की है कि वह अमेरिका के रडार सिस्टम का भी पता लगाए. 1965 में अमेरिका ने भारत के साथ मिलकर चीन पर नजर रखने के लिए नंदा देवी की पहाड़ी पर लगाने के लिए एक रडार भेजा था. इसके जनरेटर में प्लूटोनियम के कैप्सूल थे. लेकिन जब ये मशीनें पहाड़ पर ले जाई जा रही थीं, तभी मौसम खराब हो गया. टीम को लौटना पड़ा. मशीनें वहीं छूट गईं. बाद में ये ग्लेशियर में कहीं खो गईं.
6.चमोली हादसे के 10वें दिन भी रेस्क्यू जारी
चमोली आपदा में SDRF की DG रिद्मा अग्रवाल ने बताया कि अब तक 58 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं. इनमें 31 की पहचान हो चुकी है. बाकी शवों के DNA सैंपल लिए गए हैं. इससे लोगों की पहचान की जाएगी. उत्तराखंड के DGP अशोक कुमार ने कहा कि जोशीमठ, रैणी और तपोवन में रेस्क्यू ऑपरेशन और स्थानीय लोगों की मदद करने का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. अगले 3-4 दिनों में इन इलाकों में मलबे में दबे शवों को निकाल लिया जाएगा.
7.फरवरी में 10वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
मंगलवार को लगातार आठवें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी. राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल की कीमत 100 पर पहुंच गई है. यह देश में पेट्रोल का सबसे ज्यादा रेट है. दिल्ली में पेट्रोल 89.29 रुपए और मुंबई में 95.75 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है. फरवरी में अब तक पेट्रोल-डीजल के रेट में 10 बार बढ़ोतरी हुई है.
8.एस्ट्राजेनेका को दुनियाभर में इमरजेंसी यूज की मंजूरी
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की बनाई कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी यूज को मंजूरी दे दी है. इससे यूनाइटेड नेशंस के सपोर्ट वाले प्रोग्राम कोवैक्स के तहत कई देशों में लाखों डोज भेजने का रास्ता साफ हो गया है. इससे पहले, अमीर देशों की इस बात को लेकर आलोचना की जा रही थी कि वे जरूरत से ज्यादा वैक्सीन का स्टॉक कर रहे हैं, जिससे गरीब देशों को वैक्सीन नहीं मिल पा रही है.
9.विनिवेश से दूर रहेगी नौकरशाही
केंद्र सरकार प्राइवेटाइजेशन में तेजी लाने के लिए बड़ा बदलाव लाने पर विचार कर रही है. इसके तहत सरकार निजीकरण की जिम्मेदारी नौकरशाहों को देने के बजाए एक्सपर्ट्स का स्वतंत्र पैनल बनाने पर विचार कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, यह पैनल उन नौकरशाहों की जगह लेगा, जो अभी निजीकरण का काम देख रहे हैं. IPO या FPO के जरिए हिस्सेदारी कम करने की स्थिति में भी यही पैनल काम करेगा.
10.ऑस्ट्रेलिया में रक्षा मंत्री के चेंबर में रेप
ऑस्ट्रेलिया में एक पूर्व सरकारी कर्मचारी ने संसद भवन में रेप का आरोप लगाया है. 26 साल की ब्रिटनी हिगिन्स का आरोप है कि 2018 में वो एक रात पार्टी में गई थी. वहां उसने शराब पी. उस समय एक व्यक्ति उसे पार्लियामेंट हाउस में डिफेंस मिनिस्टर के ऑफिस लेकर गया, जहां उसके साथ रेप किया गया. उस वक्त स्कॉट मॉरिसन की गठबंधन सरकार थी. प्रधानमंत्री ने इस मामले की सही तरीके से जांच नहीं कराई. महिला ने रेपिस्ट का नाम फिलहाल नहीं बताया है.
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने ...
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने किया उद्घाटन मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व कौशांबी सा...
September 24, 2023