ब्रेकिंग कौशाम्बी: खेत मापाने आए अधेड़ युवक को विपक्ष ने ...
ब्रेकिंग कौशाम्बी: खेत मापाने आए अधेड़ युवक को विपक्ष ने धारदार हथियार से मारकर की हत्या मुजफ्फर महफूज मृतक युवक की पहचान मुन्ना कोरी पुत्र शिववि...
June 09, 2023
Toolkit exposed Greta : अमेरिकी लेखक कैंडेस ओवेंस ने ग्रेटा को दुनियाभर में अशांति और विरोध भड़काने के लिए जिम्मेदार ठहराया
Namo TV Bharat February 17, 2021
अमेरिकी लेखक कैंडेस ओवेंस ने ग्रेटा को दुनियाभर में अशांति और विरोध भड़काने के लिए जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने ट्वीट किया, हम सबको पता है कि ग्रेटा थनबर्ग भारत में रंगे हाथों पकड़ी गईं. उन्होंने कहा, ग्रेटा पैसे लेकर प्रोपेगेंडा फैलाने वाली हैं, जो दुनियाभर में विरोध और अशांति भड़काती हैं.
स्वीडन की 18 साल की पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने किसान आंदोलनों के बीच ट्विटर पर एक टूल शेयर किया था. टूलकिट में भारत में अस्थिरता फैलाने को लेकर साजिश का प्लान था. उसमें ट्विटर पर हैजटैग के साथ ही आंदोलन के दौरान क्या करें क्या न करें? कहीं फंसने पर क्या करें? ऐसे बहुत सारे सवालों के जवाब दिए गए थे. टूलकिट में ट्विटर के जरिये किसी अभियान को ट्रेंड कराने से संबंधित दिशानिर्देश भी थे.
ग्रेटा ने भारत में किसान आंदोलन का समर्थन किया था. इस दौरान एक टूल किट शेयर किया. जिसमें बताया था कि कैसे किसान आंदोलन का समर्थन किया जाए. लेकिन इसमें भारत विरोधी साजिशों को अंजाम देने का भी खुलासा हुआ था. अब इस मामले में दिल्ली पुलिस जांच कर रही है. दिल्ली पुलिस ने हाल ही में टूल किट बनाने के आरोप में एक्टिविस्ट दिशा रवि को गिरफ्तार किया है. जबकि निकिता जैकब और शांतनु की तलाश में जुटी है.
भारत में कृषि बिलों के खिलाफ किसान आंदोलन चल रहा है. हाल ही में पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग, पॉप सिंगर रिहाना समेत तमाम विदेशी हस्तियों ने किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किया था. हालांकि, ग्रेटा थनबर्ग ने इसी के साथ एक टूल किट भी शेयर किया था. इसमें उनकी भारत विरोधी साजिश का भी खुलासा हो गया. इसे लेकर भारत ही नहीं अमेरिका में भी ग्रेटा की आलोचना हो रही है.
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023