थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अप...
थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले अन्...
May 27, 2023
आज की 10 अहम खबरे | टॉप 10 न्यूज स्टोरीज | 18-02-21
Namo TV Bharat February 18, 2021
1.IPL ऑक्शन आज, सोलंकी और अर्जुन तेंदुलकर का दावा मजबूत
IPL के 14वें सीजन के लिए मिनी ऑक्शन आज चेन्नई में होगा. 20 लाख बेस प्राइस वाले बड़ौदा के विष्णु सोलंकी, केदार देवधर, अवि बरोत जैसे बल्लेबाजों पर करोड़ों की बोली लग सकती है. इनका टी-20 में स्ट्राइक रेट 120 से ऊपर का है. हाल ही में एक टूर्नामेंट में 31 बॉल पर 77 रन जड़ने वाले अर्जुन तेंदुलकर पर भी फ्रेंचाइजियों की नजर होगी.
2.इस साल के आखिर तक खुलेआम बाजार में बिकेगी कोरोना वैक्सीन
दिल्ली AIIMS के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया को बुधवार को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिन लोगों को वैक्सीन पहले देने का लक्ष्य रखा गया है एक बार वह पूरा हो जाए, उसके बाद इस साल के आखिर तक वैक्सीन ओपन मार्केट में आ जाएगी. इसके साथ ही आम लोगों के रजिस्ट्रेशन के लिए कोविन ऐप का दूसरा वर्जन भी लॉन्च किया जाएगा.
3.दक्षिण अफ्रीका ने सीरम इंस्टीट्यूट को दिया झटका
इस बीच खबर है कि साउथ अफ्रीका ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) से वैक्सीन की 10 लाख डोज वापस लेने को कहा है. साउथ अफ्रीका ने कहा था कि वह अपने यहां वैक्सीनेशन प्रोग्राम में एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन को शामिल नहीं करेगा, क्योंकि यह देश में मौजूद कोरोना के नए वैरिएंट के खिलाफ कारगर नहीं है. वैक्सीन की ये खेप पिछले हफ्ते ही साउथ अफ्रीका पहुंची थी.
4.देश में पहली बार होगी महिला को फांसी
देश में पहली बार किसी महिला को फांसी दी जाएगी. दोषी महिला को उत्तर प्रदेश की मथुरा की महिला जेल में बने फांसी घर में लटकाया जाएगा. फांसी कब होगी, इसकी तारीख तय नहीं हुई है. फांसी घर की मरम्मत और फंदे के रस्सी का ऑर्डर दिया गया है. 13 साल पहले अमरोहा की रहने वाली शबनम ने प्रेमी के साथ मिलकर परिवार के 7 लोगों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी. 15 फरवरी को उसकी दया याचिका राष्ट्रपति ने खारिज कर दी.
5.मानहानि केस में रमानी कोर्ट से बरी, एमजे अकबर को झटका
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने जर्नलिस्ट प्रिया रमानी को मानहानि केस में बरी कर दिया है. रमानी ने कहा कि अदालत में उनकी सच्चाई साबित हुई. रमानी के खिलाफ पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर ने मानहानि का केस किया था. 2018 में #MeToo कैम्पेन की शुरुआत के दौरान रमानी ने अकबर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. यह घटना 20 साल पुरानी थी.
6.पेट्रोल-डीजल 14 दिन में 11वीं बार महंगा
राजस्थान के श्रीगंगानगर में बुधवार से लोगों को एक लीटर पेट्रोल के लिए 100 रुपए चुकाने पड़ रहे हैं. देश में पहली बार किसी शहर में नॉर्मल पेट्रोल 100 रुपए के पार पहुंच गया है. ऑइल कंपनियों ने बुधवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 25-25 पैसे का इजाफा किया. यह लगातार 9वां दिन था, जब तेल की कीमतें बढ़ी हैं. इस महीने बीते 14 दिनों में 11वीं बार पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ है.
7.24 देशों का प्रतिनिधिमंडल श्रीनगर पहुंचा
24 देशों के डिप्लोमैट्स की एक टीम बुधवार सुबह 2 दिन के दौरे पर जम्मू-कश्मीर के हालात जानने श्रीनगर पहुंची. डिप्लोमैट्स ने पहले दिन श्रीनगर के मेयर, डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट काउंसिल और ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल के अध्यक्षों से मुलाकात की. इस डेलिगेशन को यूरोपीय यूनियन के भारत में राजदूत उगो एस्टुटो लीड कर रहे हैं. फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लिनेन और ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन के मेंबर भी टीम का हिस्सा हैं.
8.सीधी बस हादसे में मरने वालों का आंकड़ा 51 हुआ
मध्यप्रदेश के सीधी में हुए बस हादसे में मरने वालों की संख्या 51 हो चुकी है. मंगलवार रात तक 47 शव मिले थे. बुधवार को 4 बॉडी और मिलीं, जिसमें 5 महीने की बच्ची का शव रीवा में मिला. 3 लापता लोगों की तलाश जारी है. सीधी के नैकिन इलाके में बाणसागर नहर में यात्रियों से भरी बस मंगलवार सुबह गिर गई थी. पीड़ितों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज से लोगों ने सड़क बनवाने की अपील की. एक व्यक्ति ने कहा- जाम न होता तो बच्चे और पत्नी जिंदा होती.
9.सिंघु बॉर्डर पर SHO पर हमला करने वाला अरेस्ट
किसान आंदोलन के दौरान सिंघु बॉर्डर पर मंगलवार रात एक SHO पर प्रदर्शनकारी ने तलवार से हमला कर दिया था. बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि उसका नाम हरप्रीत सिंह है. इसके अलावा 26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान तलवार घुमाते दिखे मनिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.
10.पंजाब निकाय चुनाव में कांग्रेस छा गई
पंजाब निकाय चुनाव में भाजपा गायब, 7 नगर निगम में 6 पर कांग्रेस जीती
किसान आंदोलन के बीच हुए पंजाब के नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस की एकतरफा जीत हुई है. पंजाब में 8 नगर निकायों में चुनाव हुए थे, जिनमें से सात के नतीजे बुधवार को घोषित कर दिए गए. मोहाली नगर निगम के नतीजे कल आएंगे. अभी जिन सात नगर निगमों के नतीजे आए हैं, उनमें से छह पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया है. सीटों के लिहाज से दूसरे नंबर पर अकाली दल, तीसरे पर आम आदमी पार्टी (AAP) और चौथे पर भाजपा रही.
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023