मुंबई हवाई अड्डे पर लगभग 6.2 करोड़ रुपये मूल्य का 10 किग्...
मुंबई हवाई अड्डे पर लगभग 6.2 करोड़ रुपये मूल्य का 10 किग्रा सोना जब्त किया, 2 गिरफ्तार मुंबई। राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) मुंबई ने 3...
June 05, 2023
देश-दुनियां की 10 अहम खबरे |top 10 news stories | 20-02-2021
Namo TV Bharat February 20, 2021
1.पाकिस्तान में रेप विक्टिम को मेडिकल के लिए फीस देनी होगी
पाकिस्तान में अब रेप विक्टिम को मेडिकल टेस्ट और ऑटोप्सी का बिल खुद भरना होगा. इसके लिए बाकायदा चार्ज लिस्ट जारी की गई है. दुष्कर्म पीड़ित को 25 हजार पाकिस्तानी रुपए मेडिकल टेस्ट के, जबकि 5 हजार रुपए ऑटोप्सी के लिए देने होंगे. अब तक पुलिस की गाड़ी में डीजल भी पीड़ित ही भरवाते थे. नए चार्ज का ऐलान खैबर मेडिकल कॉलेज द्वारा जारी लिस्ट में किया गया है.
2.आतंकी ने बीच बाजार गोलियां बरसाईं, दो जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में शुक्रवार दोपहर एक आतंकी ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी. इसमें 2 जवान शहीद हो गए. घटना बारजुल्ला में हुई. आतंकी हमला एक दुकान पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया. फुटेज में दिख रहा है कि एक आतंकी कपड़ों के अंदर राइफल छिपाकर आया. उसने दुकान पर खड़े कॉन्स्टेबल मोहम्मद यूसुफ और कॉन्स्टेबल सुहैल अहमद पर गोलियां बरसाईं फिर फरार हो गया.
3.गलवान पर पहली बार चीन का कबूलनामा
गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों के साथ हुई झड़प के बाद चीनी सेना ने पहली बार अपने सैनिकों के मारे जाने की बात कबूल की है. चीनी सेना के ऑफिशियल न्यूज पेपर PLA डेली के मुताबिक, इस झड़प में 5 सैनिकों की मौत हुई थी. इनमें एक रेजिमेंटल कमांडर भी शामिल था. सेना ने उन्हें हीरो का दर्जा दिया है. इसमें भारत के कर्नल संतोष बाबू समेत 20 जवान शहीद हुए थे.
4.कोहली भी डिप्रेशन का शिकार हो चुके
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी डिप्रेशन से गुजर चुके हैं. कोहली ने शुक्रवार को इस बात का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि 2014 में इंग्लैंड टूर उनके लिए भयावह रहा था. रन नहीं बना पाने पर वे खुद को दुनिया का सबसे लाचार व्यक्ति समझ रहे थे. कोहली ने 2014 में इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट की 10 पारियों में 13.50 की औसत से 134 रन बनाए थे. उन्होंने 1, 8, 25, 0, 39, 28, 0,7, 6 और 20 रन की पारियां खेली थीं.
5.नासा का मंगल मिशन कामयाब
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा का पर्सीवरेंस मार्स रोवर गुरुवार को मंगल पर जीवन की तलाश के लिए उतरा. इसने भारतीय समय के अनुसार, गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात करीब दो बजे मार्स की सबसे खतरनाक सतह जजीरो क्रेटर पर लैंडिंग की. इस सतह पर कभी पानी हुआ करता था. नासा ने दावा किया कि यह अब तक के इतिहास में रोवर की मार्स पर सबसे सटीक लैंडिंग है. पर्सीवरेंस रोवर लाल ग्रह से चट्टानों के नमूने भी लेकर आएगा.
6.MP के CM की नींद में खलल से खलबली
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सीधी में 16 फरवरी को हुए दर्दनाक बस हादसे के बाद 17 को वहां के हालात जानने पहुंचे थे. यहां हर जगह उनका पाला अपने ही प्रशासन की खामियों से पड़ा. दिनभर के दौरे के बाद जब सर्किट हाउस आराम के लिए पहुंचे तो सीएम की नींद मच्छरों ने उड़ा दी. रातभर शिवराज को मच्छर काटते रहे. नींद नहीं आई तो आधी रात अधिकारियों की क्लास लगी और ढाई बजे मच्छर मारने की दवा छिड़की गई.
7.भोपाल में निर्भया जैसा कांड
भोपाल के कोलार इलाके में रहने वाली 24 साल की चिक्की (बदला हुआ नाम) से 16 जनवरी को जेके हॉस्पिटल के पास सड़क किनारे दुष्कर्म की कोशिश की गई. निक्की ने विरोध किया तो आरोपी ने सिर पर पत्थर पटक दिया. धक्के से गिरी तो रीढ़ की हड्डी टूट गई. एम्स में ऑपरेशन हुआ, 42 टांके आए, लेकिन अब वो हिल भी नहीं सकती. खबर छपने के बाद कोलार TI सुधीर अरजरिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. साथ ही मामले की जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को सौंपी गई है.
8.उन्नाव में दलित लड़कियों की मौत पर खुलासा
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में दलित लड़कियों की मौत की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि एकतरफा प्यार के चलते ये घटना हुई है. एक आरोपी दलित लड़की को जानता था और उससे प्यार का इजहार किया था. इनकार पर लड़के ने पानी की बोतल में कीटनाशक मिलाकर लड़की को पिला दिया. अनजाने में यही पानी बाकी दोनों लड़कियों ने भी पी लिया.
9.बंगाल चुनाव से पहले एक्शन में CBI
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सेंट्रल इंवेस्टिगेशन ब्यूरो (CBI) एक्शन में आ गई है. शुक्रवार को CBI ने कोयला घोटाला मामले में बंगाल के पुरुलिया, बांकुरा, बर्दवान और कोलकाता में 13 जगहों पर छापेमारी की. ये छापे युवा तृणमूल कांग्रेस के नेता विनय मिश्रा, व्यवसायी अमित सिंह और नीरज सिंह के ठिकानों पर हुई है.
10.पायलट-गहलोत में बहुत कुछ बाकी
जयपुर के कोटखावदा में शुक्रवार को हुई किसान महापंचायत से एक बार फिर ये साफ हो गया कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट का टकराव खत्म नहीं हुआ है. अभी बहुत कुछ बाकी है. महापंचायत में सचिन पायलट ने 16 विधायकों को मंच पर बैठाया, भारी भीड़ जुटाकर कांग्रेस हाईकमान को जमीन पर अपनी पकड़ और ताकत का अहसास कराया. कार्यक्रम में अशोक गहलोत, राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और गहलोत खेमे के कई नेताओं को बुलाया गया था, लेकिन कोई नहीं पहुंचा.
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023