थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अप...
थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले अन्...
May 27, 2023
जौनपुर : फांसी से लटककर शिक्षक ने दी जान
Namo TV Bharat February 20, 2021
फांसी से लटककर शिक्षक ने दी जान
जफराबाद। थाना क्षेत्र के माधोपट्टी गांव में बृहस्पतिवार की रात आनंद मार्ग स्कूल के शिक्षक ने संदिग्ध हाल में फांसी लगाकर जान दे दी। कमरे में फंदे पर शव लटकता देख चौकीदार ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
माधोपट्टी गांव निवासी डॉ जितेंद्र सिंह ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं। वह आनंद मार्ग संस्था से जुड़े हैं। पैतृक गांव में उन्होंने आनंद मार्ग जूनियर हाईस्कूल की स्थापना की है। दो वर्ष पूर्व उन्होंने आस्ट्रेलिया में रह रहे संस्था से जुड़े संत आचार्य मृदुल पुत्र आचार्य मूर्ति निवासी लाल दरवाजा गाजीपुर को यहां तैनात किया था। संत आचार्य मृदुल यहां रहकर विद्यालय संचालित करते थे। ग्रामीणों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से वह काफी तनाव में थे। ब्लड प्रेशर ज्यादा होने पर जौनपुर के एक अस्पताल में उपचार भी कराया। इसके बाद भी वह लगातार गुमसुम थे। बृहस्पतिवार को वह शाम को अपने कमरे में गए। देर रात किसी से फोन पर बात करते रहे। सुबह चौकीदार कमरे में पहुंचा तो संत आचार्य मृदुल का शव पंखे के सहारे लगे फंदे पर लटक रहा था। चौकीदार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया। एसओ विजय प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना घरवालों को दी गई थी, लेकिन देर शाम तक कोई नहीं आया था। ग्रामीणों की मौजूदगी में पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023