एस.पी. जौनपुर ने देर रात चलायी तबादला एक्सप्रेस
एस.पी. जौनपुर ने देर रात चलायी तबादला एक्सप्रेस जौनपुर। जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए देर रात एसपी जौनपुर ने किया आधा द...
September 26, 2023
आज की 10 अहम खबरें | Top 10 News daily | 21-02-2021
Namo TV Bharat February 21, 2021
1.अब कम आएगी इन-हैंड सैलरी
केंद्र सरकार ने सैलरी के नियमों में कुछ बड़े बदलाव किए हैं, जिससे आपकी टेक होम सैलरी कम हो जाएगी. नौकरीपेशा लोगों के लिए देश में अभी तक 29 श्रम कानून थे. केंद्र सरकार ने बदलाव करते हुए इनकी संख्या 29 से 4 कर दी है. ये कानून हैं- व्यावसायिक सुरक्षा कानून, स्वास्थ्य और कार्य की स्थितियां, औद्योगिक संबंध और सामाजिक सुरक्षा कानून. एक अप्रैल से नए कानून लागू हो जाएंगे और एक मई की सैलरी पर इनका असर भी दिखना शुरू हो जाएगा.
2.थ्री इडियट्स वाले रैंचो का कमाल
लद्दाख की गलवान वैली से कुछ अच्छी तस्वीरें सामने आई हैं. यहां समाजसेवी सोनम वांगचुक ने सेना के जवानों के लिए ऐसा टेंट बनाया है, जिसमें हमेशा 15 से 20 डिग्री सेल्सियस तापमान रहेगा. भले ही बाहर माइनस 20 डिग्री सेल्सियस वाली ठंड क्यों न हो. 12 हजार फीट से ज्यादा ऊंचाई पर मौजूद गलवान वैली वही जगह है, जहां पिछले साल जून में चीन और भारत के जवानों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इसमें 20 भारतीय जवान शहीद हुए थे, जबकि चीन के 40 से ज्यादा सैनिक मारे गए थे.
3.किसानों को मिल सकते हैं 70 हजार करोड़: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की छठी मीटिंग को संबोधित किया. इसमें राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के एडमिनिस्ट्रेटर और लेफ्टिनेंट गवर्नर शामिल हुए. मोदी ने कहा कि हम कृषि प्रधान देश कहे जाएं, उसके बावजूद भी आज करीब-करीब 65-70 हजार करोड़ रुपए का खाद्य तेल हम बाहर से लाते हैं. ये हम बंद कर सकते हैं. हमारे किसानों के खाते में पैसा जा सकता है, लेकिन इसके लिए योजनाएं भी उसी प्रकार से बनानी होंगी.
4.प्रियंका बोलीं- मोदी अहंकारी राजा जैसे
तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘अहंकारी राजा’ बताया. कहा – सरकार कृषि कानून वापस न लेकर किसानों का अपमान कर रही है. इनसे MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) और मंडियां खत्म हो जाएंगी. प्रियंका ने कहा- जब किसान नेता राकेश टिकैत की आंखों से आंसू निकले तो तब मोदी मुस्करा रहे थे. मंडियों के खत्म होने से सिर्फ चंद खरबपतियों को फायदा होगा. सरकार को यह कानून वापस ले लेना चाहिए.
5.टूलकिट केस में दिशा रवि को जमानत नहीं
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने किसान आंदोलन से जुड़ी टूलकिट के मामले में गिरफ्तार क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि को शनिवार को जमानत नहीं दी. कोर्ट ने मंगलवार (23 फरवरी) तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया. कोर्ट में पुलिस ने कहा कि किसान आंदोलन की आड़ में माहौल बिगाड़ने की कोशिश थी. भारत को बदनाम करने की ग्लोबल साजिश में दिशा भी शामिल है. दिशा ने सिर्फ टूलकिट बनाई और शेयर नहीं की, बल्कि वह खालिस्तान की वकालत करने वाले के संपर्क में भी थी.
6.रीवा में कुचली गई इंसानियत
मध्यप्रदेश के रीवा में एक बुजुर्ग की लाश को 2 दिन तक गाड़ियां कुचलती रहीं. तीसरे दिन सुबह एक राहगीर ने सड़क पर मैले-कुचेले कपड़े देखकर पड़ताल की, तो पाया कि कपड़ों के आसपास मक्खियां भिनभिना रही हैं. कपड़े हटाने पर वहां हडि्डयां दिखीं. राहगीर की सूचना पर पुलिस पहुंची और खुलासा हुआ कि ये हड्डियां इंसान की थीं. लगातार 2 दिन तक गाड़ियों से कुचले जाने के बाद हड्डियां भी चकनाचूर हो चुकी थीं. पुलिस को इन्हें भी पोटली में भरकर लाना पड़ा. परिजन ने कपड़े और कंबल से उनकी पहचान की.
7.तानों ने खत्म किया पूरा परिवार
महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक डॉक्टर ने शनिवार को खुद के साथ अपने पूरे परिवार को खत्म कर लिया. उनके परिवार में पत्नी और 2 बेटे थे. पुलिस के मुताबिक, कर्जत के राशिन गांव में रहने वाले डॉ. महेंद्र थोराट ने पहले पत्नी और बच्चों को जहर का इंजेक्शन दिया और फिर खुद फांसी लगा ली. उन्होंने सुसाइड नोट में लिखा कि उनका बेटा सुन नहीं सकता, इसलिए लोग उसके साथ अच्छा बर्ताव नहीं करते. तंग आकर वे जान दे रहे हैं. डॉ. थोराट गांव में ही अस्पताल चलाते थे.
8.इंग्लैंड के खिलाफ T-20 टीम का ऐलान
इंग्लैंड के खिलाफ 12 मार्च से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज के लिए शनिवार को भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. सीरीज के लिए 19 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की गई है. IPL के पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव को पहली बार टीम इंडिया में जगह मिली है. पहली बार टीम में जगह बनाने वालों में विकेट कीपर इशान किशन और ऑलराउंडर राहुल तेवतिया भी शामिल हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया दौरे के हीरो ऋषभ पंत की भी टीम में वापसी हुई है.
9.पोल से टकराया एयर इंडिया का प्लेन
आंध्र प्रदेश के गन्नावरम में विजयवाड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान एयर इंडिया का विमान बिजली के खंभे से टकरा गया. विमान से 64 यात्री सवार थे. एयरपोर्ट डायरेक्टर जी मधुसूदन राव ने बताया कि सभी यात्री और क्रू के मेंबर्स सुरक्षित हैं. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि एयरलाइन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.
10.म्यांमार में प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग
म्यांमार में 1 फरवरी को हुए तख्तापलट के बाद हालात बिगड़ते जा रहे हैं. शनिवार को सैन्य तख्तापलट का विरोध कर रहे लोगों पर सेना ने फायरिंग की. इसी दौरान, इंटरनेशनल रेड क्रॉस की गाड़ियों को भी निशाना बनाया गया. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि शनिवार की फायरिंग में दो प्रदर्शनकारियों की मौत हुई है. हालांकि, म्यांमार की सेना ने न तो फायरिंग की पुष्टि की और न मारे जाने वाले लोगों की.
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने ...
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने किया उद्घाटन मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व कौशांबी सा...
September 24, 2023