मुंबई हवाई अड्डे पर लगभग 6.2 करोड़ रुपये मूल्य का 10 किग्...
मुंबई हवाई अड्डे पर लगभग 6.2 करोड़ रुपये मूल्य का 10 किग्रा सोना जब्त किया, 2 गिरफ्तार मुंबई। राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) मुंबई ने 3...
June 05, 2023
आज की 10 अहम खबरे देखे | टॉप 10 न्यूज | 22-02-2021
Namo TV Bharat February 22, 2021
1.कोरोना के चलते महाराष्ट्र फिर लॉकडाउन की ओर
महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे ने सोमवार से राज्य में भीड़-भाड़ वाले राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रमों पर पाबंदी लगाने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि हालात नहीं सुधरे, तो राज्य में फिर लॉकडाउन लग सकता है. दुनिया के 27 देशों में कोरोना मरीजों के बढ़ने की रफ्तार एक बार फिर से तेज हो गई है. इनमें यूके, फ्रांस, इजराइल, नीदरलैंड, ईरान, अर्जेंटीना, इटली, पोलैंड, ब्राजील जैसे देश शामिल हैं.
2.महाराष्ट्र, केरल और पंजाब में नया स्ट्रेन
दिल्ली AIIMS के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में ‘इंडियाज फाइट अगेंस्ट द कोविड’ सेशन में कहा कि बेवजह यात्रा करने की भूल न करें, क्योंकि नया स्ट्रेन महाराष्ट्र, केरल और पंजाब में आ चुका है. यह फेस्टिवल वर्चुअली चल रहा है. डॉ. गुलेरिया ने कहा, ‘ब्राजील में 70% लोग कोरोना से सुरक्षित हो गए थे, लेकिन उन्हें यह बीमारी फिर हो रही है. दरअसल, जो एंटीबॉडी बनी वह बहुत पॉवरफुल नहीं है.’
3.पुडुचेरी में कांग्रेस सरकार पर संकट गहराया
पुडुचेरी में कांग्रेस सरकार को आज फ्लोर टेस्ट से गुजरना है, लेकिन नारायणसामी सरकार का जाना लगभग तय हो चुका है. फ्लोर टेस्ट से एक दिन पहले रविवार को कांग्रेस विधायक के लक्ष्मीनारायणन और DMK विधायक के वेंकटेशन ने विधानसभा अध्यक्ष वीपी शिवकोझुंडू को अपना इस्तीफा सौंपा. इससे पहले 4 और विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. अब कांग्रेस विधायकों की संख्या 15 से घटकर 9 हो गई है. वहीं, गठबंधन समेत सत्ता पक्ष के पास कुल 12 विधायक हैं, जबकि विपक्षी विधायकों की संख्या 14 हो गई है.
4.ममता के भतीजे के घर पहुंची CBI
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले CBI ने बड़ा एक्शन लिया है. कोयला घोटाले की जांच के सिलसिले में CBI टीम रविवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के घर पहुंची. टीम ने अभिषेक की पत्नी रुजिरा बनर्जी को जांच में शामिल होने के लिए समन दिया. CBI पहले भी रुजिरा को नोटिस भेज चुकी है. नोटिस की टाइमिंग पर भी सवाल उठ रहे हैं.
5.लिफ्ट गिरने से बाल-बाल बचे कमलनाथ
इंदौर के निजी अस्पताल में रविवार को लिफ्ट गिर जाने से मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बाल-बाल बचे. हादसा लिफ्ट के ओवरलोड होने की वजह से हुआ. लिफ्ट की क्षमता 15 लोगों की थी, जबकि उसमें 20 लोग सवार हो गए. काफी मशक्कत के बाद सभी नेताओं को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका. इसी दौरान घबराहट होने से कमलनाथ की तबीयत खराब हो गई. लिफ्ट में उनके साथ पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और सज्जन सिंह वर्मा भी सवार थे.
6.चमोली में आर्टिफिशियल झील से खतरा
उत्तराखंड के चमोली जिले पर अभी भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं. यहां ऋषि गंगा के ऊपर ग्लेशियर टूटने से बनी आर्टिफिशियल झील का इंडियन नेवी, एयरफोर्स और एक्सपर्ट की टीम ने मुआयना किया. मिले डेटा के जरिए वैज्ञानिक यह पता करेंगे कि डैम की मिट्टी की दीवार पर कितना दबाव पड़ रहा है. इसके अलावा ऋषिगंगा नदी में सेंसर भी लगाया गया है, जिससे नदी का जलस्तर बढ़ते ही अलार्म बज जाएगा.
7.रूबीना दिलाइक बनीं बिग बॉस की विनर
बिग बॉस सीजन 14 की विनर रूबीना दिलाइक बन गई हैं. 140 दिन तक चली तीखी बहसों, लड़ाइयों और ड्रामे के बाद रुबीना दिलाइक, राहुल वैद्य, अली गोनी, निक्की तम्बोली और राखी सावंत फाइनल में पहुंचे थे. इसके पहले राखी ने ऑप्शन में दिए गए 14 लाख रुपए लेकर शो छोड़ दिया.
8.जलते इंजन के साथ प्लेन की सेफ लैंडिंग
अमेरिका में रविवार को बड़ा विमान हादसा टल गया. डेनवर से होनोलुलु जा रहे बोइंग 777 के इंजन में उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही आग लग गई. उस वक्त विमान 15 हजार फीट की ऊंचाई पर था. हालांकि, पायलट की सूझबूझ से हादसा टल गया. उसने तुरंत कंट्रोल स्टेशन को मैसेज किया और वापस डेनवर में विमान की सुरक्षित लैंडिंग करा ली. विमान में 231 पैसेंजर्स और 10 क्रू मेंबर्स थे.
9.ऑस्ट्रेलियन ओपन के बादशाह बने जोकोविच
वर्ल्ड नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने वर्ल्ड नंबर-4 रूस के डेनिल मेदवेदेव को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन टाइटल जीत लिया है. यह उनका रिकॉर्ड 9वां खिताब है. इससे पहले वे 2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016, 2019 और 2020 में भी ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत चुके हैं. जोकोविच ने मेदवेदेव को मेन्स सिंगल्स के फाइनल में लगातार सेटों में 7-5, 6-2, 6-0 से हरा दिया. जोकोविच का यह कुल 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब है. वे 9 ऑस्ट्रेलियन ओपन के अलावा 5 विम्बलडन, 3 यूएस ओपन और 1 फ्रेंच ओपन खिताब जीत चुके हैं.
10.पटौदी खानदान में फिर गूंजी किलकारी
पटौदी खानदान में फिर किलकारियां गूंजी हैं. करीना कपूर ने बेटे को जन्म दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो करीना को शनिवार शाम करीब 5:30 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार सुबह करीब 8:30 बजे बेटे का जन्म हुआ. सैफ अली खान ने प्रेस को भेजे स्टेटमेंट में लिखा है, ‘हमारे यहां बेटा हुआ है. मां और बच्चा दोनों सुरक्षित और सेहतमंद हैं. शुभचिंतकों के प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया.’ सैफ और करीना ने 16 अक्टूबर 2012 को मुंबई में शादी की थी. 20 दिसंबर 2016 को उनके बेटे तैमूर अली खान का जन्म हुआ था.
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023