थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अप...
थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले अन्...
May 27, 2023
Big Boss S14: रुबीना दिलैक बनी सीजन 14 की विजेता, राहुल बैद्य रनरअप बने
Namo TV Bharat February 22, 2021
21 फरवरी की देर रात पूरे देश के सामने बिग बॉस शो के होस्ट सलमान खान ने 14वें सीजन के विजेता का नाम ऐलान किया. जैसे ही सलमान खान ने बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक को घोषित किया, सोशल मीडिया पर #RubinaDilaik ट्रेंड करना लगा और फैन्स अपनी पसंदीदा अभिनेत्री की तारीफ करने लगे. हालांकि अन्य रनरअप के फैन्स थोड़ा मायूस भी दिखे लेकिन उन्होंने भी रुबीना की तारीफ करते हुए उन्हें बधाई दी.
बिग बॉस के अब तक कुल 14 सीजन टेलिकास्ट हो चुके हैं, हालांकि इन सभी सीजन्स में कुछ नाम ऐसे रहे, जिनके बिना बिग बॉस की जर्नी को अब अधूरा कहा जाता है. इन कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और विकास गुप्ता मुख्य तौर से शामिल हैं. सिद्धार्थ शुक्ला जो बिग बॉस के 13वें को जीता था. वहीं सिद्धार्थ, शहनाज गिल के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी काफी चर्चा में रहे. सिद्धार्थ ने रुबीना की जीत पर ट्वीट करते हुए लिखा जीत के लिए बधाई रुबीना, आपने शो में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया.
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023