स्वच्छता की अनूठी मिसाल पेश करेगा डेरा सच्चा सौदा
स्वच्छता की अनूठी मिसाल पेश करेगा डेरा सच्चा सौदा राजस्थान के सभी गांवों व शहरों को आज चमकाएंगे डेरा प्रेमी गुलाबी नगरी में जुटेंग...
February 03, 2023
जौनपुर : थाना चन्दवक पुलिस ने चार वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
Namo TV Bharat February 22, 2021
जौनपुर : थाना चन्दवक पुलिस ने चार वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
जौनपुर : पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना चन्दवक पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर बलरामपुर के पास से मु0अ0सं0-38/21 धारा-323/308 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार कर अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्त–
- 1. मनोज सिह पुत्र रामआसरे सिह निवासी जयपार भोजुबीर थाना शिवपुर जनपद वाराणसी।
- 2. अमित यादव पुत्र रामसनेही यादव निवासी इन्दरपुर थाना बड़ागाँव जिला वाराणसी।
- 3.राहुल यादव उर्फ सतीश यादव पुत्र स्व0 राधेश्याम यादव निवासी गौरी थाना खानपुर गाजीपुर।
- 4. प्रदीप यादव पुत्र श्री शोभनाथ यादव निवासी बलरामपुर थाना चन्दवक जनपद जौनपुर।
आपराधिक इतिहास-
- 1.मु0अ0स0 38/21 धारा 323/308 भादवि थाना चन्दवक जनपद जौनपुर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
- 1.उ0नि0 श्री विभूति नरायण राय थाना-चन्दवक, जनपद-जौनपुर।
- 2.हे0का0 सुहेल अहमद, हे0का0 छोटेलाल पाल, हे0का0 मुन्ना यादव, का0 अजय यादव थाना चंदवक जनपद जौनपुर।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
यूपी में ट्रेनिंग पूरी कर चुके पीसीएस अफसरों को तैनाती अं...
अभिषेक सिंह, गणेश कुमार, अविनाश यादव प्रयागराज में एसडीएम बने संतवीर सिंह, मोहित यादव लखनऊ में एसडीएम बने सौरभ तिवारी बांदा, प्रीति...
June 24, 2022