थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अप...
थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले अन्...
May 27, 2023
जौनपुर: गोद भराई के मौके पर प्रेमी ने प्रेमिका के सामने खुद को मारा चाकू, हालत गंभीर
Namo TV Bharat February 23, 2021
गोद भराई के मौके पर प्रेमी ने प्रेमिका के सामने खुद को मारा चाकू, हालत गंभीर
जौनपुर: लाइन बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को युवती के गोद भराई के मौके पर दिल्ली हसे आए युवक ने उसके घर के सामने अपने पेट में चाकू घोंप लिया। बुरी तरह से घायल युवक को पुलिस उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराकर मामले की छानबीन कर रही है।
उक्त गांव निवासी एक व्यक्ति रोजी-रोटी के सिलसिले में सपरिवार दिल्ली के शकूरपुर में किराए के मकान में रहता है। उसी मकान के पास किराए पर कमरा लेकर कन्नौज जिले के ग्राम जगतपुर थाना सिकंदरपुर का अनुज उर्फ कुलदीप नामक युवक रह रहा था। कुछ दिनों पूर्व बेटी का रिश्ता तय हो जाने पर गोद भराई कार्यक्रम के लिए वह सपरिवार गांव चला आया।
रविवार को गोद भराई से ठीक पूर्व अनुज उर्फ कुलदीप उसके घर आ धमका। जिस युवती की गोद भराई हो रही थी, उसे वह अपनी प्रेमिका बताते हुए उसके साथ शादी करने की जिद करने लगा। युवती के स्वजनों के डांटने-फटकारने पर अनुज उर्फ कुलदीप ने चाकू निकालकर अपने पेट में घोंप लिया। वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा।
युवती के स्वजनों ने घटना की सूचना थाने पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे ले जाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र यादव ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023