मुंबई हवाई अड्डे पर लगभग 6.2 करोड़ रुपये मूल्य का 10 किग्...
मुंबई हवाई अड्डे पर लगभग 6.2 करोड़ रुपये मूल्य का 10 किग्रा सोना जब्त किया, 2 गिरफ्तार मुंबई। राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) मुंबई ने 3...
June 05, 2023
देश दुनिया की 10 अहम खबरें देखे | Top 10 News stories | 24-02-2021
Namo TV Bharat February 24, 2021
1.नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने संसद को बहाल किया
नेपाल में कार्यवाहक प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बड़ा झटका दिया. अदालत ने ओली के संसद भंग करने के फैसले को रद्द कर दिया. साथ ही, प्रतिनिधि सभा को फिर से बहाल करने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने 13 दिनों के भीतर 275 सांसदों वाले हाउस का सेशन बुलाने को भी कहा है. अब ओली को संसद में बहुमत साबित करना होगा.
2.श्रीलंका में पाकिस्तानी PM की किरकिरी
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान मंगलवार को दो दिन के श्रीलंका दौरे पर कोलंबो पहुंचे. एक हफ्ते में दूसरी बार श्रीलंका की गोटबाया राजपक्षे सरकार ने उन्हें झटका दिया. पिछले हफ्ते श्रीलंकाई संसद में उनके भाषण का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था. अब श्रीलंका के मुस्लिम सांसदों से मीटिंग के प्रोग्राम को शेड्यूल से हटा दिया गया है. वहीं, इमरान स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स भी नहीं जा सकेंगे.
3.दिल्ली हिंसा के आरोपी की पंजाब में रैली
दिल्ली में 26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा का मोस्ट वॉन्टेड आरोपी लक्खा सिधाना मंगलवार को पंजाब के मेहराज में आयोजित किसानों की रैली में पहुंचा. बठिंडा जिले का मेहराज मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का पैतृक गांव है. लक्खा सिधाना भी इसी इलाके का रहने वाला है. लक्खा ने दिल्ली पुलिस को सोशल मीडिया पर खुली चुनौती देकर कहा था कि वह 23 फरवरी को बठिंडा के मेहराज में रोष रैली में शामिल होगा. दिल्ली पुलिस में दम है, तो उसे गिरफ्तार करके दिखाए.
4.टूलकिट केस में दिशा रवि को जमानत
22 साल की क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि को गिरफ्तारी के 9 दिन बाद सशर्त जमानत मिल गई. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार को उनकी रिहाई के आदेश जारी किए. कोर्ट ने कहा कि वॉट्सऐप ग्रुप बनाना या किसी टूलकिट को एडिट करना कोई अपराध नहीं है. इस विवादास्पद टूलकिट में 26 जनवरी और उससे पहले डिजिटल स्ट्राइक का जिक्र था.
5.चमोली हादसे में लापता लोग मृत घोषित
उत्तराखंड के चमोली में हादसे के बाद 136 लोग लापता हैं. राज्य सरकार ने मंगलवार को इन सभी लापता लोगों को मृत घोषित कर दिया है. सरकार की तरफ से लापता लोगों को मृत मान लिए जाने के बाद आपदा में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 206 हो गई है. वहीं चमोली में रैणी गांव के पास ऋषिगंगा नदी के ऊपर ग्लेशियर टूटने से बनी आर्टिफिशियल झील से पानी की निकासी तेजी से होने लगी है.
6.ममता के परिवार पर CBI का शिकंजा
कोयला घोटाले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बहू रुजिरा बनर्जी से मंगलवार को CBI ने करीब पौने दो घंटे तक पूछताछ की. जांच एजेंसी की टीम के पहुंचने से पहले ममता, बहू-भतीजे से मिलने पहुंचीं. इससे पहले सोमवार को CBI ने अभिषेक की साली मेनका गंभीर से भी करीब 3 घंटे तक पूछताछ की थी.
7.गुजरात में लोकल इलेक्शन जीती भाजपा
गुजरात में 6 महानगर पालिका चुनावों के लिए मंगलवार को काउंटिंग हुई. सभी 6 मनपा यानी अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, जामनगर और भावनगर में भाजपा को बहुमत मिल गया है. पिछली बार भी इन सभी नगर निगमों में भाजपा ही काबिज थी. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने दमदार उपस्थिति दर्ज कराई, तो ओवैसी की पार्टी AIMIM की भी एंट्री हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात की जनता का आभार जताया.
8.प्रियंका बोलीं- गोवर्धन बचाकर रखिए
कांग्रेस ने मंगलवार को मथुरा में किसान महापंचायत की. इसमें पहुंची पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का विवेक मर चुका है. भगवान श्रीकृष्ण इनका अहंकार तोड़ेंगे. बृजवासियों के बीच प्रियंका ने कहा कि आप गोवर्धन पर्वत बचाकर रखिएगा, कल को सरकार इसे भी न बेच दे.
9.मंगल से आई खास आवाज
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA) ने मंगलवार को मार्स यानी मंगल ग्रह की पहली ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी की. 10 सेकंड की इस ऑडियो क्लिप में बहुत मामूली आवाज है. नासा के मुताबिक, यह उसके पर्सीवरेंस रोवर के उतरने के बाद वहां मौजूद धूल और मिट्टी पर पड़े दबाव की वजह से पैदा हुई. नासा ने इसके साथ ही लाल ग्रह पर पर्सीवरेंस रोवर की लैंडिंग का वीडियो भी जारी किया है. इस रोवर ने गुरुवार को मंगल ग्रह पर लैंडिंग की थी.
10.इंडिया-इंग्लैंड के बीच पिंक बॉल टेस्ट
इंडिया और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का तीसरा मैच आज से अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा. यह डे-नाइट टेस्ट पिंक बॉल से खेला जाएगा. दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में यह पहला इंटरनेशनल मैच होगा. टीम इंडिया 2 स्पिनर और 3 फास्ट बॉलर के साथ उतर सकती है. स्पिनर्स में पिछले टेस्ट के हीरो रहे रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल हो सकते हैं. तेज गेंदबाजों में इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या हो सकते हैं.
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023