मुंबई हवाई अड्डे पर लगभग 6.2 करोड़ रुपये मूल्य का 10 किग्...
मुंबई हवाई अड्डे पर लगभग 6.2 करोड़ रुपये मूल्य का 10 किग्रा सोना जब्त किया, 2 गिरफ्तार मुंबई। राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) मुंबई ने 3...
June 05, 2023
जौनपुर। दो बाइक सवारों में टक्कर हो जाने पर एक बाइक सवार की मौके पर मौत, दूसरा घायल
Namo TV Bharat February 24, 2021
जौनपुर। दो बाइक सवारों में टक्कर हो जाने पर एक बाइक सवार की मौके पर मौत, दूसरा घायल, मड़ियाहूं कोतवाली सेऊर गांव में हुई दुर्घटना
जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली के सेऊर गांव में मोतियापुर तिराहे पर दो बाइकों के आपस में टक्कर हो जाने के बाद एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आसपास के लोगों ने उठाकर स्थानीय प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा है।
बताया जाता है कि मिर्जापुर जौनपुर मार्ग पर मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के सेऊर गांव के मोतियापुर तिराहे पर बरसठी थाना क्षेत्र के तेलियानी गांव निवासी अपने बेटे की बरही के लिए सामान लेकर मड़ियाहूं से घर जा रहे थे। जैसे ही सेऊर गांव के पास पहुंचे सामने से भदोही निवासी मनोज पांडेय बाइक से आ रहा था जिसको ओवरटेक करने में दोनों बाइक सवारों में टक्कर हो गई।
जिसमें तेलियानी निवासी अविनाश उर्फ मिंटू दुबे स्व. सुरेश मणि दुबे सड़क पर घसीटते हुए बाइक से गिर गए। जिससे अविनाश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठे राहुल कन्नौजिया पुत्र भैया लाल कन्नौजिया घायल हो गया। दूसरी बाइक सवार को आसपास के लोगों ने पकड़ लिया सूचना पर पहुंचे परिजनों ने मनोज की जमकर पिटाई कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह पिटाई से बचाकर कोतवाली भेजा और शव को अपने कब्जे में लेते हुए थाने भिजवाया। घायल को एक प्राइवेट हॉस्पिटल में परिजनों ने भर्ती कराकर इलाज करवा रहे हैं।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023